बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर द्वारा अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म सारांश से की गई थी. बता दें कि इस फिल्म में 28 साल की उम्र में अनुपम द्वारा 65 साल के बूढ़े का किरदार निभाया गया था. प्रोमिसिंग शुरुआत के बावजूद, अनुपम खेर का करियर काफी उतार-चढ़ाव से भरा रहा है. लेकिन अपनी डेब्यू फिल्म के 35 साल बाद भी अनुपम खेर बॉलीवुड के पॉपुलर एक्टर्स में से एक माने जाते हैं.
अभिनेता अब अपनी बुक Lessons Life Taught Me के लॉन्च के लिए भी तैयार बताए जा रहे है. हाल ही में एक इंटरव्यू में खेर ने अपनी किताब के बारे में जानकारी दी है. वहीं उनके यह पूछे जाने पर कि अगर आपकी बायोपिक बनती है तो इस पर उन्होंने कहा कि, "मुझे लगता है कि यह सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर होगी, हालांकि मैंने इसके बारे में नहीं सोचा है. मुझे ऐसा लगता है कि एक बायोपिक को प्रेरणादायक होनी चाहिए और मेरा जीवन कई तरह के ड्रामों से भरा रहा है."
''रोमांस, कॉमेडी, असफलता, प्रेरणा, सफलता और असफलता के बाद फिर से उन्हें सफलता मिली है. उनके मुताबिक़, मैं पूरी तरह से जी रहा हूं और पूरी तरह से जीना चाहता हूं. जब भी इसे बनाया जाएगा. साथ ही मुझे ऐसी उम्मीद है कि यह असफलता, उदासी और अवसाद से निपटने के लिए एक मार्गदर्शिका साबित रहेगी.
मेलबर्न फिल्म फेस्टिवल : अपनी फ्लॉप फिल्मों पर बोले शाहरुख़- मैं हिट फ़िल्में नहीं...'
Saaho में काफी इम्प्रेसीव दिख रही मंदिर बेदी, पोस्टर आया सामने
IIFA 2019 : इस बार हिन्दुस्तान में आयोजित होगा समारोह, इस शहर में लगेगा सितारों का मेला
अपने फैंस को बड़ा तोहफा देंगे कार्तिक आर्यन, ला रहे यूट्यूब चैनल