नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा करने के बाद से देश से कई जगहों से काला धन सामने आ रहा है. देश के विभिन्न राज्यों से करोड़ो रूपये का कला धन अब तक सामने आ चुके है. इस मुद्दे पर बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने मोदी सरकार की पीठ थपथपाई है.
उन्होंने ट्विटर पर ट्वीट करते हुए लिखा है कि, "नोट नए हो या पुराने. चोर तो चोर ही रहेंगे. फ़र्क़ सिर्फ़ इतना है, कि पहले सालोंसाल पकड़े नहीं जाते थे. अब दूसरे दिन ही पकड़े जाते है. जय हो."
गौरतलब है कि अनुपम खेर इससे पहले भी कई बार सार्वजनिक रूप से मोदी सरकार की तारीफ कर चुके है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नोटबंदी की घोषणा करने के बाद भी अनुपम खेर ने उनके फैसले की तारीफ की थी, वहीँ असहिष्णुता के मुद्दे पर भी अनुपम खेर खुल कर मोदी सरकार के समर्थन में आए थे.
बाथरूम को बना रखा था कालेधन का खजाना