पिछले दिनों कश्मीर में दहशतगर्दो की नापाक हरकत ने हर किसी को हिला कर रख दिया। जम्मू कश्मीर के श्रीनगर में दहशतगर्दो ने दो घंटे के भीतर तीन नागरिकों का क़त्ल कर दिया। इसमें माखन लाल बिंदरू का क़त्ल सबसे पहले किया गया था। कश्मीर में हुए इस आतंकी हमले ने अनुपम खेर को भी हिला कर रख दिया है। उन्होंने लोगों से बिंदरू परिवार के समर्थन में आने का आग्रह किया है।
वही अनुपम खेर ने 4 मिनट 37 सेकेंड का वीडियो साझा कर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। वे बोलते हैं- 'माखनलाल बिंदरू की निर्मम हत्या ने मुझे हिला कर रख दिया है। दूसरे दिन बिंदरू जी की बेटी डॉ. श्रद्धा का चैनल्स को दिया इंटरव्यू देखा। एक हिंदुस्तानी बेटी अपने पिता की खतरनाक मौत पर अपने तथा परिवार के दुख और आंसुओं को छुपाकर, आतंकी को ललकारते हुए अपने पिता को बेमिसाल श्रद्धांजलि दे सकती है, उसे देखकर गर्व भी, तकलीफ भी हुई, आंख से आंसू भी छलके तथा पूरा शरीर क्रोध से तिलमिलाया भी। डॉ। श्रद्धा के लिए ये सरल नहीं रहा होगा। उसके लिए जिगरा चाहिए, तकलीफ सहन करने का माद्दा चाहिए तथा सबसे बड़ी बात उसके लिए संस्कार चाहिए।'
आगे उन्होंने कहा, ''बिंदरू साहब के परिवार का समर्थन करें, प्रत्येक उस परिवार की मदद करे जो कश्मीर में दहशतगर्दो के निशाने पर है। 30 वर्ष से जब विश्व सिलसिलेवार कश्मीरी निर्दोष हिंदुओं के क़त्ल पर, हमारी माताओं-बहनों के दुष्कर्म पर तथा 1990 में चार लाख कश्मीरी हिंदुओं के पलायन पर जैसी चुप्पी साधी वैसे चुप ना रहें। आज ये 130 करोड़ भारतवासियों की दिक्कत है इसलिए अपने भीतर के जमीर को जगाइए।''
मुश्किल में पड़ा आर्यन खान को ले जाने वाला किरण गोसावी, दर्ज हुई एक और FIR
इस मशहूर अभिनेता को डेट कर रहीं हैं रकुल प्रीत सिंह, नयी पोस्ट से हुआ खुलासा
अमिताभ को अब सन्यास ले लेना चाहिए, जन्मदिन विश करते हुए बोले सलीम खान