हिंदी सिनेमा इंडस्ट्री के मशहूर फिल्मकार अनुराग कश्यप ने हाल ही में एक सूची जारी की है जिसमे उन्होंने अपनी नजर में 2018 की सर्वश्रेष्ठ फिल्मे बताई है. इस लिस्ट को अनुराग ने अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किया है और साथ में उन्होंने ये बताया है कि उन्हें इन फिल्मों को देखकर जलन होती है.
Hindi films of 2018 that made me jealous - in no particular order.
— Anurag Kashyap (@anuragkashyap72) January 2, 2019
Mulk
Badhai Ho
Manto
Andhadhun
Tumbaad
Mard ko Dard Nahin Hota
Soni
Omertà
October
I don’t think there has been so many good films made in Hindi in recent times. Cheers to us..
सूत्रों की माने तो अनुराग कश्यप ने ट्वीट में लिखा कि, "मेरी सूची एक जलिस फिल्म निर्माता की है, क्योंकि इनमें से कुछ या सभी ने मुझे फिर से सोचने पर मजबूर कर दिया, मुझे साहस दिया, मुझे अभिभूत कर दिया और मैंने खुद से पूछा, 'मैंने क्यों इसे इस तरह से नहीं देखा'." आपको बता दें अनुराग की लिस्ट में मुल्क, बधाई हो, मंटो, अंधाधुन, तुम्बाड, मर्द को दर्द नहीं होता, सोनी, ओमेर्टा और अक्टूबर जैसी फिल्मों के नाम है.
अनुराग ने 2018 की बेस्ट फिल्मों में कुल नौ फिल्मों को शामिल किया है. अनुराग ने ट्वीट में लिखा है कि, 'मुझे नहीं लगता है कि बहुत अच्छी फिल्में हिंदी सिनेमा में हाल ही में बनी हैं.' इतना ही नहीं बल्कि अनुराग ने तो ये भी कहा कि, 'उन्होंने जो फिल्में बनाई हैं, उनका कोई खास क्रम नहीं है. लेकिन इन फिल्मों ने उन्हें सोचने पर मजबूर किया है.' आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साल 2018 में अनुराग कश्यप की एक फिल्म 'मनमर्जियां' रिलीज हुई. हालाँकि इस फिल्म ने कुछ खास बॉक्स ऑफिस कलेक्शन नहीं किया था.
रिलीज़ से पहले ही इस शख्सियत की बायोपिक ने की 25 करोड़ की कमाई
मामूली इंसान नहीं है एमी जैक्सन का मंगेतर, करोड़पति होने के बावजूद खा चुका है जेल की हवा
क्या 'दि एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर' में दिखेगा नरेंद्र मोदी का किरदार?