अनुष्का का लहंगा बनाने के लिए लगे 67 कारीगर और 32 दिन

अनुष्का का लहंगा बनाने के लिए लगे 67 कारीगर और 32 दिन
Share:

हर लड़की के लिए दुल्हन बनने का पल बेहद खास होता है और इस पल को और भी खूबसूरत बनाने के लिए वह अपने लहंगे से लेकर अपनी ज्वेलरी तक हर चीज को बेहद मन से चुनती है. ऐसा ही कुछ हाल में दुल्हन बनी अनुष्का शर्मा ने भी किया है जो दुल्हन के लिबास में सजी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. इटली में हुई इस शादी पर यूं तो लंबे समय से कई अटकलें चल रही थीं 
 
अनुष्का शर्मा के लहंगे को एक-दो नहीं पूरे 67 कारीगरों ने मिलकर तैयार किया है. इस शादी की सारी रस्मों के लिए अनुष्का और विराट के सारे आउटफिट डिजाइनर सब्यसाची मुखर्जी ने तैयार किए. वहीं अनुष्का इस लहंगे के साथ सब्यसांची के डिज़ाइनर हैरिटेज कलेक्शन की ज्वेलरी पहने नजर आयीं. इन सब पर सब्यसाची ने खुलासा किया है कि अनुष्का का लहंगा तैयार करने में पूरे 32 दिन लगे और इस लहंगे पर पूरे 67 कारीगरों ने काम किया है. अनुष्का शर्मा की पूरी शादी में फूलों की थीम नजर आई. 
 
ऐसे में उनके आउटफिट तैयार करते हुए भी यह ध्यान रखा गया कि वह उनकी इस थीम से जुड़े ही नजर आएं. इसीलिए अनुष्का के लहंगे के लिए पर्ल पिंक रंग को चुना गया. लहंगे पर काफी बारीक काम किया गया है और खूबसूरत चिड़ियों और बटरफ्लाई्स को उकेरा गया है. इस ज्वेलरी को सिंडिकेट अनकट डायमंड और पिंक पर्ल और बरोक जपानी संस्कृति के मोतियों के साथ डिजाइन किया गया है. वहीं विराट ने यहां सब्यसांची द्वारा डिजाइन की गई एंबरोइडर्ड शेरवानी पहनी. दोनों ही अपनी शादी के दिन खूबसूरत लग रहे थे.

बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर

तैयार है 'विरूष्का' के रिसेप्शन की गेस्ट लिस्ट

संगीत सेरेमनी में विराट ने गाया इतना रोमेंटिक सांग

जब शाहरुख़ ने चुकाई डिस्ट्रीब्यूटर्स की फीस

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -