विजयवाड़ा : हाल ही में आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने बकरीद की शुभकामना दी है. जी दरअसल उन्होंने बकरीद आने से पहले ही मुस्लिम बंधुओं को शुभकामनाएं दे डाली है. आप सभी जानते ही हैं बकरीद को कुर्बानी का दिन माना जाता है. अब बकरीद को कुर्बानी, भक्ति और विश्वास का प्रतीक बताते हुए सीएम ने कहा कि 'मोहम्मद पैगंबर इब्राहिम की कुर्बानी की याद में मु्स्लिम बंधु यह पर्व मनाते हैं.'
Greeting to my Muslim brothers & sisters on the occasion of Eid al-Adha. May this auspicious day further the spirit of compassion, devotion & faith amongst all of us.#EidAlAdha
— YS Jagan Mohan Reddy (@ysjagan) July 31, 2020
इसी के साथ उन्होंने कहा कि, 'दूसरों के प्रति दया और करुणा ही बकरीद का मख्य संदेश है.' इसी के साथ ही उन्होंने राज्य के सभी लोगों को अल्लाह का दुआ मिलने की कामना की. वहीं उनके अलावा राज्यपाल बिश्वभूषण हरिचंदन ने मुस्लिम समुदाय के लोगों को बकरीद की शुभकामनाएं दीं. जी दरअसल उन्होंने कहा कि 'बकरीद (ईद-उल-अजहा) के मौके पर आंध्र प्रदेश के सभी मुस्लिम बंधुओं को हृदयपूर्वक शुभकामनाएं.'
जी दरअसल उन्होंने कहा कि 'बकरीद बहुत ही पवित्र और इस्लाम में यह काफी महत्वपूर्ण दिन माना जाता है. मुस्लिम समुदाय इस त्योहार को बहुत ही भक्ति और श्रद्धा के साथ मनाते हैं. बकरीद कुर्बानी और अल्लाह के प्रति संपर्ण भक्ति तथा गरीबों के प्रति दया की भावना जगाती है.' आप सभी को बता दें कि बकरीद का पर्व इस साल 1 अगस्त को मनाया जाने वाला है लेकिन इसे लेकर बधाइयों का सिलसिला अभी से यानी 31 जुलाई से शुरू हो गया है.
देशभर में शनिवार को मनाई जाएगी ईद, धर्मगुरु फिरंगी महली ने लोगों से की ये अपील
हैदराबाद: बकरीद पर इन मस्जिदों-ईदगाहों में नहीं पढ़ी जाएगी सामूहिक नमाज
बकरीद-रक्षा बंधन पर चलेंगी 3200 अतिरिक्त बसें, इस बात का रखना होगा ध्यान