1- इंतजार करने वाले को उतना ही मिलता है, जितना कि कोशिश करने वाले छोड़ देते हैं।
2- देश का सबसे अच्छा दिमाग क्लासरूम के आखिरी बेंचों पर मिल सकता है।
3- यदि आप विकास चाहते हैं तो देश में शांति की स्थिति होना आवश्यक है।
4- सबके जीवन में दुख आते हैं बस इस दुखों में सबके धैर्य की परीक्षा ली जाती है।
5- शिखर तक पहुंचने के लिए ताकत चाहिए होती है, चाहे वह माउन्ट एवरेस्ट का शिखर हो या कोई दूसरा लक्ष्य।
6- एक महान शिक्षक बनने के लिए तीन बातें सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण होती हैं – ज्ञान, जुनून और करुणा।
7- "सपने वो नहीं जो हम सोते हुये देखते है, सपने वो है जो हमे सोने नहीँ देते"
8- "महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं"
9- "क्या हम यह नहीं जानते कि आत्म सम्मान आत्म निर्भरता के साथ आता है ?"
10- "कृत्रिम सुख की बजाये ठोस उपलब्धियों के पीछे समर्पित रहिये।"
11- "महान सपने देखने वालों के महान सपने हमेशा पूरे होते हैं।"
12- "यदि हम स्वतंत्र नहीं हैं तो कोई भी हमारा आदर नहीं करेगा।"
13- "भारत में हम बस मौत, बीमारी, आतंकवाद और अपराध के बारे में पढ़ते हैं।"
14- "आइये हम अपने आज का बलिदान कर दें ताकि हमारे बच्चों का कल बेहतर हो सके।"
15- "इंसान को कठिनाइयों की आवश्यकता होती है, क्योंकि सफलता का आनंद उठाने की लिए ये ज़रूरी हैं।"
16- "किसी भी धर्म में किसी धर्म को बनाए रखने और बढाने के लिए दूसरों को मारना नहीं बताया गया।"
17- "अपने मिशन में कामयाब होने के लिए, आपको अपने लक्ष्य के प्रति एकचित्त निष्ठावान होना पड़ेगा।"
18- "एक अच्छी पुस्तक हज़ार दोस्तों के बराबर होती है जबकि एक अच्छा दोस्त एक लाइब्रेरी (पुस्तकालय) के बराबर होता है"
19- "इंतज़ार करने वालो को सिर्फ उतना ही मिलता है, जितना कोशिश करने वाले छोड़ देते है।"
20- "इससे पहले कि सपने सच हों आपको सपने देखने होंगे।"
भारत के साथ जारी बॉर्डर विवाद के बीच अरुणाचल प्रदेश से सटे गाँव में पहुंचे शी जिनपिंग
कर्नाटक एचसी ने यूपी पुलिस के नोटिस को किया रद्द, जानिए क्यों
रायगढ़ हादसे पर PM मोदी ने जताया दुख, गृह मंत्री ने की CM उद्धव ठाकरे से बात