भारत के राज्य मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से अपने परिणाम छोड़ रहा है. राज्य में हर दिन के साथ मामलों में बढ़ोतरी हो रही है. इस बीच राज्य का और देश के सबसे प्रभावित जिलों में से एक इंदौर में कमाल का दृश्य देखने को मिला. इंदौर की सड़कों पर पुलिसकर्मियों का एक अलग ही अंदाज दिख रहा है. लोगों से घर में रहने की अपील करते हुए पुलिसवालों ने यहां यमराज का रूप धारण कर दिया.
जानें कैसे थे वीर सेनापती तात्या टोपे, हिल गई थी अंग्रेजी हुकुमत
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इंदौर में एक पुलिस कांस्टेबल ने शहर में कोरोना वायरस पर जागरूकता फैलाने के लिए 'यमराज' के रूप में कपड़े पहने. वह लोगों से घर पर रहने की अपील कर रहा है.
ऑनलाइन पूजा को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने कही ऐसी बात
अपने बयान में पुलिसकर्मी ने आगे कहा कि घर से बाहर निकलोगे तो कोरोना वायरस से संक्रमित हो जाओगे और ऐसें में इलाज ना मिलने पर उसे मेरे साथ यमलोक चलना होगा. यह कांस्टेबल रावण की तरह हंस भी रहा है.
#WATCH Madhya Pradesh: A Police Constable in Indore dressed up as 'Yamraj' to spread awareness on #Coronavirus in the city. He is appealing to people to "stay at home". (17.4.2020) pic.twitter.com/1sfBaiYATF
— ANI (@ANI) April 17, 2020
आगरा में बढ़ी संक्रमितों की संख्या, 24 नए मामले हुए दर्ज
वायरोलॉजी लैब खोलने की तैयारी में सीएम योगी, मेडिकल कॉलेज में भी होगी 'कोरोना' जांच
भयानक हादसे का शिकार हुआ पूरा परिवार, बच्चों ने अस्पताल में ही तोड़ दिया दम