आपने एक से बढ़कर एक महंगी कंपनी के बारे में सुना होगा. लेकिन क्या आप दुनिया की सबसे महंगी 5 कंपनियों के बारे में जानते है अगर नहीं तो आज हम आपको दुनिया की 5 सबसे कीमती कंपनियों के बारे में बताने जा रहे है जिनकी कीमत आपकी सोच और कल्पना से भी परे हैं...
5...बर्कशायर हैथवे
अंतिम स्थान पर मौजूद है बर्कशायर हैथवे. जिसके संस्थापक बफेट है. यह वजह से ज्यादा चर्चा में रहती है क्योंकि वॉरेन बफे इस दुनिया के सबसे महान इन्वेस्टर माने जाते हैं. इसके कुल कीमत लगभग 36 लाख 70 हज़ार करोड़ रु है.
4...अमेज़न
वर्तमान में दुनिया के सबसे बड़ी इ-कॉमर्स कंपनीअमेजन दुनिया की चौथी सबसे कीमती कंपनी है. इसके कुल कीमत 44 लाख 20 हज़ार करोड रुपए है.
3...अल्फाबेट इन कॉरपोरेशन
आपको बता दें कि अब गूगल ने अपना नाम बदलकर अल्फाबेट इन कॉरपोरेशन रख लिया है यानी कि अब गूगल की पैरंट कंपनी का नाम अल्फाबेट इन कॉरपोरेशन है और इसकी कुल कीमत है 54 लाख 77 हज़ार करोड रुपए.
2...माइक्रोसॉफ्ट
माइक्रोसॉफ्ट दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है. माइक्रोसॉफ्ट की कीमत फिलहाल 4770000 करोड रुपए है.
1...एप्पल
दुनिया की सबसे महंगी कंपनी है एप्पल. इस कंपनी से है कोई वाकिफ है. इसकी कीमत की बात करें तो इसकी कीमत 63 लाख करोड रुपए है.
यह भी पढ़ें...
हॉलीवुड फ़िल्में भी हो गई फेल, इस फ़ोन ने मात्र 10 मिनट में कमाए 100 करोड़ रु
कल भारत में धूम मचाने आ रहा है 3 रियर कैमरे वाला Samsung Galaxy A7 2018
कर लें यह छोटा सा काम, तो झट से बढ़ जाएगी स्मार्टफोन की RAM
टेक्नोलॉजी के मामले में पूरी दुनिया झुक जाती है इन 5 देशों के आगे
बिंदास करे कॉल, इस ट्रिक को अपनाने से कोई नहीं देख पाएगा आपका नंबर