अमेरिका की मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी और आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल जल्दी ही अपने शानदार 5 प्रोडक्ट को लांच करने वाली है. बता दे कि Apple का सबसे बड़ा इवेंट वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2017 शुरू होने जा रहा है. जिसमे एप्पल द्वारा अपने प्रोडक्ट को लांच किया जायेगा. साथ ही लेटेस्ट आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम को पेश किया जायेगा. आइये जानते है एप्पल द्वारा कौन कौन से प्रोडक्ट वर्ल्ड वाइड डेवलपर कॉन्फ्रेंस 2017 में लांच किये जाना है.
आईओएस-11 - एप्पल द्वारा ऑपरेटिंग सिस्टम आईओएस 11 लॉन्च किया जायेगा. इसके साथ ही ऐप्पल टीवीओएस 11, वॉचओएस 4 और मैक ओएस 11 भी लांच कर सकता है.
आईपैड प्रो - ऐप्पल अपने नए आईपैड को लांच कर सकता है इस आईपैड में 9.7 इंच का डिस्प्ले दिया जा सकता है.
नया मैकबुक प्रो - एप्पल मैकबुक का नया मॉडल लॉन्च कर सकता है.
सीरी स्मार्ट स्पीकर - कंपनी नए सीरी सपोर्ट वाले स्मार्ट स्पीकर को पेश कर सकता है. यह स्पीकर एआई सपोर्ट से साथ आएगा जिसका मुकाबला अमेजॉन के एको और गूगल होम से होगा.
मैजिक कीबोर्ड - एप्पल आने वाले डब्लूडब्लूडीसी में मैजिक कीबोर्ड लांच कर सकता है. इसमें टच आईडी और टच बार जैसे फीचर दिए जायेगे. इसके अलावा भी इसमें कई शानदार फीचर होने की संभावनाएं हैं.
इन स्मार्टफोन को आप खरीद सकते हो 10 हजार से भी कम कीमत में
15000 रूपये से कम की कीमत वाले 5 पॉवरफुल स्मार्टफोन्स !
Moto G5 plus में है फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट !
अब मेट्रो ट्रैन की जानकारी ले गूगल मैप से !