दुनिया कि दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी एप्पल के चीफ एग्जिक्युटिव ऑफिसर टिम कुक के वित्त वर्ष 2017 के सालाना बोनस में करीब 74 फीसदी की बढ़त देखने को मिली है. ऐसा इसलिए क्योकि कंपनी ने जुलाई-सितंबर तिमाही के दौरान अपने हर हैंडसेट पर औसतन 151 डॉलर यानी लगभग 9,600 रुपये का फायदा कमाया है. वहीं इस बोनस में तेजी का प्रमुख कारण कंपनी के अच्छे राजस्व और शुद्ध आय को भी बताया जा रहा है.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अमेरिका का वित्त वर्ष 30 सितंबर से एक अक्टूबर तक होता है, इस दौरान कुक को कुल 9.33 मिलियन डॉलर का इंसेंटिव मिला है. ये जानकारी कंपनी की रेग्युरेटरी फाइलिंग के बाद सामने आई है. इस जानकारी में ये भी खुलासा हुआ है कि एप्पल ने अपनी प्रमुख प्रतिद्वंद्वी कंपनी सैमसंग की तुलना में अपने हर हैंडसेट पर 5 गुना ज्यादा फायदा कमाया है.
वहीं चीन के तमाम ब्रांड की तुलना में भी ये मुनाफा 14 गुना ज्यादा है. आपको बता दें कि चीन की प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनियां हुवेई, oppo और vivo के प्रत्येक हैंडसेट पर क्रमश: 15 डॉलर, 14 डॉलर और 13 डॉलर का फायदा हुआ है.
मात्र 499 रुपए में लांच हुआ बीएसएनएल मोबाइल
बेहद ही सस्ता मिल रहा Apple iPhone 6S Plus