दुनिया की सबसे बड़ी टेक्नोलॉजी कंपनी एप्पल की स्थापना साल 1976 में अप्रैल में हुई थी, स्टीव जॉब्स, स्टीव वेजानियाक एव रोनाल्ड वें ने पर्सनल कंप्यूटर की कंपनी बनायीं.
1 अप्रैल 1976 के दिन अप्रैल ने अपना पहला कंप्यूटर लांच किया,कंपनी के प्रोडक्ट आईफोन,आईपॉड ,मैक मिनी ,आईपैड ,ई-ट्यून्स और ईयोस लांच किया.
* 233 अरब डॉलर की कमाई के 2015 साल में की, वो दुनिया की सबसे बड़ी प्रोधोगिकी कंपनी बनी.
* एप्पल कंपनी के आस पास कोई सिगरेट नहीं पी सकता, नहीं तो JOB से हाथ धोना पड़ेगा.
* एप्पल में 92000 कर्मचारी काम करते है, अमेरिकी ट्रेजरी के पास जितना कैश है उससे दुगना एप्पल के पास है,
* एप्पल का नाम एप्पल इसलिए पड़ा क्योकि स्टीव जॉब्स को एप्पल बहुत पसंद था.
* iphone का कोड नंबर M68 है, कंपनी में एक कारपेंटर की टीम है जो जरुरत पड़ने पर नए प्रोजेक्ट की शुरुवात करती है, जो कर्मचारियों के आसपास की दीवारों को बनाती है.
* 1983 में एप्पल ने LISA कंप्यूटर्स लांच किया, जो सफल नहीं थे एप्पल ने उन्हें जला दिया.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे अव स्टोरी शेयर करे.
आईफोन 8 के डिज़ाइन की पहली तस्वीर
दांतो पर करे सेब के सिरके का इस्तेमाल
मैं क्या पढूँ- Apple कंपनी मैं पूछे जाने वाले इंटरव्यू क्वेश्चन
मैं क्या पढूँ- Apple कंपनी मैं पूछे जाने वाले इंटरव्यू क्वेश्चन पार्ट 2
मैं क्या पढूँ- Apple कंपनी मैं पूछे जाने वाले इंटरव्यू क्वेश्चन पार्ट 3