एप्पल के आईओएस के अपडेट वर्जन में आईओएस 11 में यूजर के लिए काफी सारे फीचर्स को ऐड किया है. इसी के चलते कंपनी ने भाषा के ट्रांसलेशन के लिए भी अपने अपडेटेड ओपेरटिंग सिस्टम में एक ने फीचर दिया है. जिसे सिरी लैंग्वेज ट्रांसलेशन जैसे नए फीचर को अपने ओपेरटिंग सिस्टम का एक हिस्सा बने है. जैसा कि आप सबको पता है,
विश्व के विख्यात फ़ोन में एक बहु चर्चित नाम है एप्पल जिसके परफॉरमेंस और लुक के चर्चे आप किसी भी स्मार्टफोन के जानकर से सुन सकते है. नए अपडेटेड आईओएस में 5 अलग-अलग भाषाओं को सपोर्ट दिया है. इन भाषाओ में 5 देशो की भाषाएँ शामिल है. इन देशो कि भाषाओ के नाम है फ्रेंच ,जर्मन, इतालवी , स्पेनिश और चाइनीस यानि कुल मिलकर हो गयी 5 भाषाएँ. सिरी के नए लैंग्वेज ट्रांसलेशन में इन लगगे को आसानी से ट्रांसलेट करके संवाद स्थापित किया जा सकता है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट और पसंद आने पर शेयर कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के लिये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
फेसबुक लाया नई एप्प अब आपके बच्चो की हर सोशल मीडिया पर होगी आपकी नज़र
क्या आप तैयार हो नए सफर के लिए Nautical लाइफ एंड्राइड गेम