नई दिल्ली : भारत में नोटबंदी के बाद से बाजार का मिज़ाज़ बहुत ज्यादा बदला हुआ देखने को मिला है. कही बिक्री में तेज़ी देखी गयी तो कही बिक्री में ऐसी गिरावट कि बिक्री ही नहीं हो रही है. 8 नवम्बर को नोटबंदी के ऐलान के बाद से लोगो ने सोने की बहुत खरीदारी की थी वही दूसरी तरफ नवम्बर माह में नोटबंदी के बाद से एप्पल की बिक्री में भी तेजी देखने को मिल रही है.
नोटबंदी के बाद से लोगो ने ब्लैक मनी को वाइट करने के लिए कई उपाय किये सोना ख़रीदा महगे से महगे सामान ख़रीदे वही आईफोन भी ख़रीदा वो भी पुराने बिल डेट पर. अनुमान लगाया जा रहा है कि पिछले तीन दिनों में लगभग एक लाख आईफोन की बिक्री हुई है. एप्पल की बिक्री इस कदर बढ़ी की एप्पल ही एकमात्र ऐसी कंपनी है जिसने नोवंबर माह का अपना टारगेट पूरा कर लिया.
एप्पल की बिक्री 20 -30 प्रतिशत बढ़ी है. दूसरे तरफ़ नोट बंद होने के कारण मोबायल बाज़ार पर बुरा प्रभाव पड़ा है और बिक्री में पिछले साल के मुकाबले 35 -50 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है.
जानिए किस टाइम पर आपको जिओ की स्पीड तेज मिलेगी
3 वेरिएंट 2GB , 3GB और 4GB रैम के साथ आ सकता है मेज़ू का नया फ़ोन