मशहूर आईफोन निर्माता कंपनी एप्पल ने पिछले दिनों लांच किये अपने आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का RED कलर वेरिएंट लांच कर दिया है. जिसमे इन दोनों आईफोन को शानदार रेड कलर में पेश किया गया है. आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस का RED कलर वेरिएंट एक लिमि एडिशन है, जिसकी प्री-बुकिंग्स 24 मार्च से शुरु हो जाएंगी. इस रेड वेरियंट से होने वाले फायदे का एक शेयर RED संस्थान को दिया जाएगा जो एड्स के रोकथाम और रिसर्च पर काम करता है. आईफोन का रेड वेरिएंट केवल 128 और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध करवाया जायेगा. भारत में इसके लिए अभी इंतजार करना पड़ सकता है.
आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के RED कलर वेरियंट की कीमत की बात करे तो आईफोन 7 के रेड लिमिटेड एडिशन 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर यानि करीब 49,000 रुपये, आईफोन 7 रेड लिमिटेड एडिशन 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 849 डॉलर यानि करीब 55,000 रुपये होगी. इसके साथ ही आईफोन 7 प्लस की कीमत की बात करें तो 128 जीबी वाले वेरियंट की कीमत 869 डॉलर यानि करीब 56,000 रुपये, 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 969 डॉलर यानि करीब 63,000 रुपये बताई गयी है. भारत में इसकी कीमत कुछ ज्यादा हो सकती है.
देखिये आईफोन के RED कलर वेरिएंट की तस्वीरें-
Apple के Iphone 7 और Iphone 7 प्लस का RED कलर वेरिएंट हुआ लांच
iPhone SE को खरीद सकते हो 20000 रुपये से भी कम कीमत में
Apple ने खोले 100 से ज्यादा स्टोर, एप्पल यूज़र्स को मिलेगा फायदा