iPhone X स्मार्टफोन पर Amazon Summer Sale में Apple की 10th एनिवर्सरी पर बड़ा प्राइज कट मिल रहा है. Apple iPhone X की आधिकारिक कीमत Rs 91,990 है. फोन सेल के दौरान Rs 69,999 में उपलब्ध है. इसका 256GB का टॉप-एन्ड मॉडल Rs 101,999 में उपलब्ध है. इसकी असल कीमत Rs 1,06,900 है। iPhone X, Apple का वो पहला फोन था जिसमे फेस आईडी और Notch डिस्प्ले फीचर दिए गए थे. फोन में हाई-एन्ड स्पेसिफिकेशन्स भी दी गई हैं. जिसके बारे मे विस्तार से जानकारी आगे हम उपलब्ध कराने जा रहे है.
Huawei P Smart Z स्मार्टफोन है शानदार, ये होगी स्पेसिफिकेशन
कंपनी ने 5.8 इंच का एज-टू-एज OLED सुपर रेटीना डिस्प्ले Apple iPhone X में दिया है. इसका पिक्सल रेजोल्यूशन 2436×1125 है. कंपनी ने दावा किया है कि iPhone X की बैटरी iPhone 7 से 2 घंटे ज्यादा चल सकती है. या यूं कहा जाए तो 21 घंटे तक का टॉकटाइम देने में सक्षम है. जिस वजह से हम फोन की बैटरी को बेहतर बैटरी की श्रेणी मे रख सकते है.
Realme X कई शानदार फीचर से होगा लैस, ये है लॉन्च डेट
अगर हम बात करें कैमरे के विषय मे तो फोटोग्राफी लवर के लिए iPhone X में ड्यूल रियर कैमरा दिया गया है. इसका एक सेंसर f/1.8 अपर्चर और वाइड एंगल के साथ 12 मेगापिक्सल है. वहीं, दूसरा f/2.4 अपर्चर के साथ 12 मेगापिक्सल का टेलिफोटो सेंसर है. इसके रियर कैमरे के साथ क्वाड-एलईडी ट्रूटोन फ्लैश दिया गया है. Apple iPhone X के अलावा Apple के पुराने फोन iPhone 6S को भी प्राइज कट मिला था. iPhone 6S का 32GB मॉडल Rs 27,999 में उपलब्ध है. जिसकी बाजार में इसकी असल कीमत Rs 29,000 है. आप भी इस बंपर डिस्काउंट का लाभ उठा सकते है.
इन स्मार्टफोन्स की बैटरी है दमदार, जानिए स्पेसिफिकेशन