नई दिल्ली : अमेरिकन मोबाइल निर्माता कंपनी एप्पल के प्रोडक्ट का इंतज़ार तो सभी को रहता है. आईफोन के लिए लोग क्या क्या कर डालते है लेकिन यही दीवानगी मैकबुक प्रो में नहीं है. आपको बता दे की पिछले ही महीने 13 इंच वाले मैकबुक प्रो लांच किया गया था लेकिन इसे भारत में लांच नहीं किया गया. एप्पल की भारतीय वेबसाइट में इसे कमिंग सून ही बताया जा रहा था ना ही किसी ई-कॉमर्स वेबसाइट पर लिस्ट किया गया. लेकिन अब खबर मिली है की इसे भारत के कुछ रीसेलरों के पास भेजा गया है.
खबरों के अनुसार भारत में इसे कुछ रीसेलरो के पास उपलब्ध करवाया गया है लेकिन यह बाजार में देखने को नहीं मिल रहा है क्योंकिउ अभी स्टॉक पहुच रहा है. बता दे कि 13 इंच वाले मैकबिक प्रो के बिना टच बार वाले वेरिएंट की कीमत 1,29,900 रुपए रखी गई है.
नया मैकबुक प्रो अपने पिछले वेरिेएंट से काफी हल्का और पतला है और इसमें तेज स्पीड पर काम करने वाला इंटेल स्काईलेक सीपीयू दिया गया है. साथ ही भारत में सिर्फ बिना टच बार वाला वेरिएंट ही बेचा जा रहा है और टच बार वाले वेरिएंट का अभी भारतीय बाजार में आना बाकी है.