दुनिया की जानि मानी कंपनी एप्पल को इन दिनो खासी दिक्कतो का सामना करना पड़ रहा है. एप्पल द्वारा लांच की गई नई Apple News+ एप्प कम्पनी की उम्मीदों को पुरा नही कर पाई है. इस संदर्भ मे बहुत से iPhone और iPad यूज़र्स ने अपनी शिकायत कम्पनी को दर्ज कराई है. एप्पल की यह एप्प प्रोग्रामिंग प्रॉब्लम की वजह से लगातार क्रैश हो रही है. मतलब साफ है, कि एप्प सही तरीके से काम नहीं कर रही है. जिससे यूज़र्स को परेशानी उठाना पड़ रही है. यूज़र्स ने अपनी शिकायत मे जो वजह बताई है. उसके अनुसार उनका एप्पल डिवाइस नए iOS 12.2 ऑप्रेटिंग सिस्टम पर कार्य कर रहा है. फिर भी एप्पल न्यूज़ एप्प को ओपन करते ही यह एकदम से बंद हो जाती है और कोई वार्निंग मैसेज भी नही प्राप्त होता है. जिस वजह से यूजर काफी निराश हैं.
लगातार हो रही इस समस्या को बारे मे एप्पल न्यूज़ एप्प डिवैल्पर Steven Troughton-Smith कहना है कि एप्पल न्यूज़+ की कोडिंग जिस तरह की गयी है. उसमें डाटा एन्क्रिप्टेड नहीं है, जिस कारण पायरेटिड एप्प डिवैल्पर इसमें आसानी से फेरबदल कर सकते हैं. एप्प मे दिखाई देने वाली PDF फाइल्स को भी प्रोटैक्टिड नहीं बनाया गया है.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एप्पल को इस समस्या के बारे में पता चल गया है. जिसको फिक्स करने के लिए कम्पनी लगातार काम भी कर रही है. अभी तक यह स्पष्ट नही हुआ है कि कम्पनी नए iOS 12.2.1 सॉफ्टवेयर अपडेट को रिलीज़ कर इस समस्या समाधान कब तक करेगी. एप्प के लगातार क्रैश होना एप्पल के लिए को अच्छी खबर नहीं है.
नयी खूबियो वाले Huawei P30 Lite स्मार्टफोन ने ग्राहको को किया आकर्षित
Flipkart Mobile बंपर सेल का आज अंतिम दिन, मिल रहे कई बढ़िया ऑफर
केबल सर्विस प्रोवाइड और टीवी चैनल को भविष्य में झेलना पड़ सकता है नुकसान