सैमसंग के आगामी स्मार्टफोन गैलेक्सी C7 प्रो के बारे में लगातार जानकारी सामने आ रही है. जिसमे इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशन को लेकर बताया जा रहा है. ऐसे में हाल ही में इसमें 3300 एमएएच की बैटरी होने का दावा किया गया है. इस हैंडसेट को चीन की सर्टिफिकेशन साइट टीना पर लिस्ट किए जाने के बाद अमेरिकी सर्टिफिकेशन साइट एफसीसी पर लिस्ट किया गया है. जिसमे गैलेक्सी सी7 प्रो में 3300 एमएएच की बैटरी होना बताया जा रहा है.
इससे पहले सैमसंग गैलेक्सी C7 प्रो को टेलीकॉम अथॉरिटी TENAA पर लिस्ट किया गया था, वही इसे वाई-फाई सर्टिफिकेशन पर देखा जा चूका है.
पहले लीक हुए फीचर्स के बारे मे बात करे तो इसमें 5.7-इंच की 1080p डिस्प्ले के साथ स्नैपड्रैगन 626 चिपसेट, एंड्रॉयड 6.0.1 मार्शमैलो ऑपरेटिंग सिस्टम, 4GB रैम, 64GB इंटरनल स्टोरेज के अलावा 16 MP का रियरऔर 16 MP का फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया जा सकता है. इसके बारे में सैमसंग द्वारा अभी कोई आधिकारिक घोषणा नही की गयी है, किन्तु इस स्मार्टफोन को जनवरी में लांच किया जा सकता है.
भारत में होगा अब iPhone का निर्माण
कंपनियों के लिए मुश्किल भरी साबित होगी ‘एयरपॉड’ की रिसाइकलिंग