अमेरिकी कंपनी Apple ने भारत में अपने फ़्लैगशिप फ़ोन, iPhone 11 की Manufacturing आरम्भ कर दी है. वैसे यह पहली बार होने वाला है जब Apple अपने किसी फ़्लैगशिप फ़ोन को भारत में बनाने के लिए तैयार है. आप सभी को बता दें कि Apple चेन्नई के Foxconn plant में iPhone 11 Manufacture करेगा. इसी के साथ ही Apple अपने iPhone SE 2020 को भी बेंगलुरु के पास Wistron Plant में बनाने का प्लानिंग करने में लगा हुआ है.
वैसे यह पहली बार मिलने वाला मौक़ा नहीं है जब Apple भारत में iPhone बना रहा है. आपको शायद ही पता होगा कि इससे पहले भी Apple अपने फ़ोन, iPhone SE और iPhone 6s को भारत में Assemble करता था, जिसे 2019 में बंद किया गया था. वहीं इस वक़्त iPhone XR और iPhone 7 देश में Assemble होते हैं लेकिन इनमें से कोई भी फ़्लैगशिप फ़ोन नहीं है. बीते शुक्रवार को कॉमर्स एंड इंडस्ट्री (वाणिज्य और उद्योग) मंत्री, पीयूष गोयल ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी भी दी थी. उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, "मेक इन इंडिया को उल्लेखनीय बढ़ावा! Apple ने भारत में iPhone 11 का निर्माण शुरू कर दिया है, जो देश में पहली बार एक Top-Of-The-Line मॉडल ला रहा है."
वैसे iPhone 11 के भारत में बनने से इस फ़ोन की कीमत में कमी भी आ सकती है क्योंकि अब Apple 22% तक इंपोर्ट टैक्स बचा सकती है, वैसे इस बारे में हम कोई गारंटी नहीं दे सकते हैं. यह जरूर कहा जा सकता है कि इस कदम से Apple की चीन पर निर्भरता भी कम हो जाएगी.
इस राज्य में सम्पूर्ण लॉकडाउन की नहीं है संभावना
'देश को लूटने वाले ही सब्सिडी को मुनाफा बता सकते हैं', राहुल पर पियूष गोयल का पलटवार
सोनिया पर भड़के अशोक पंडित, कहा- नरसिम्हा राव का शव तो कांग्रेस मुख्यालय में रखने नहीं दिया और अब...