ये बात तो सभी जानते है की हमारा किचन सेहत और सौन्दर्यवर्धक चीजो से भरा हुआ है .उन्ही चीजो में से कुछ छोटी छोटी चीजो के बारे में हम आपको बता रहे है जिनका इस्तेमाल करने से आपकी खूबसूरती में चार चाँद लग जायेगे .नींबू, दही, शहद जैसी छोटी-छोटी चीजें भी आपकी सुंदरता में निखार ला सकती है.
बस आप ये आसान से नुस्खे अपनाइये और बन जाइये खूबसूरत -
नींबू - त्वचा के रंग को निखारने के लिए नींबू का रस चेहरे पर लगाएं. सिर्फ इतना ही नहीं नींबू पानी पीने से भी त्वचा में एक अलग निखार आता है.
शहद - शहद आपकी त्वचा के लिए बहुत अच्छा है. शहद लगाने से स्किन पर एक अलग ग्लैमर नजर आता है. गोरी त्वचा के लिए शहद को चेहरे पर लगाएं. हल्के हाथों से मसाज करें एवं कुछ देर के लिए छोड़ दें. सूखने पर चेहरा धो लें. सप्ताह में दो से तीन बार ऐसा करने पर चेहरे पर एक अलग ग्लो नजर आएगा.
खीरा - त्वचा को निखारने के लिए चेहरे पर खीरे का जूस या खीरे का पेस्ट बनाकर लगाएं. ऐसा करने से चेहरे की चमक बढ़ती है.
दही - हर रोज थोड़ा सा दही लेकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें. सूखने के बाद चेहरा धो लें. ऐसा नियमित रूप से करने पर त्वचा निखर जाती है.
चेहरे के दाग धब्बे मिटाने के लिए करे हरी मेथी का
ग्रीन टी फेस मिस्ट डालेगा आपकी रूखी और बेजान त्वचा में जान
मुहासों से पाना है छुटकारा तो लगाए लहसुन का फेस पैक