आईआईटी कानपुर से एमबीए करने की हो चाह तो जल्द ही करें अप्लाई

आईआईटी कानपुर से एमबीए करने की हो चाह तो जल्द ही करें अप्लाई
Share:

मिली जानकारी के मुताबिक़ बताया जा रहा है की इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, कानपुर के डिपार्टमेंट ऑफ इंडस्ट्रियल एंड मैनेजमेंट इंजीनियरिंग ने एमबीए प्रोग्राम के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं.ये आवेदन शैक्षणिक सत्र 2017 के लिए मंगवाए गए हैं.इच्छुक आवेदक 30 जनवरी 2017 तक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं.योग्य आवेदकों का अंतिम चयन ग्रुप डिस्कशन और पर्सनल इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा.आवेदकों के पास एमबीए प्रोग्राम के तहत कई क्षेत्रों में से एक में स्पेशलाइजेशन करने का मौका भी होगा.

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी - मैनेजमेंट कोर्सेस के लिए 5 फरवरी को एंट्रेंस एग्जाम

क्या है योग्यता
एमबीए में आवेदन के लिए जनरल और ओबीसी आवेदकों के पास 85 पर्सेंटाइल या ज्यादा का कैट-2016 स्कोर होना जरूरी है.साथ ही उनके 10वीं और 12वीं क्लास में 65 प्रतिशत या ज्यादा माक्र्स होने चाहिए.इसके अलावा अनिवार्य है कि उन्होंने 65 प्रतिशत माक्र्स या 6.5 सीपीआई के साथ बीटेक, बीएससी इंजीनियरिंग, बीई या बीआर्क (12वीं में मैथेमेटिक्स) कर रखी हो.एससी व एसटी आवेदकों के पास 75 पर्सेंटाइल या ज्यादा का कैट-2016 स्कोर होना जरूरी है.साथ ही उनके 10वीं और 12वीं क्लास में 55 प्रतिशत या ज्यादा माक्र्स होने चाहिए.इसके अलावा अनिवार्य है कि उन्होंने 55 प्रतिशत माक्र्स या 5.5 सीपीआई के साथ बीटेक, बीएससी इंजीनियरिंग, बीई या बीआर्क (12वीं में मैथेमेटिक्स) कर रखी हो.फाइनल डिग्री एग्जाम में बैठने जा रहे योग्य आवेदक भी अप्लाई कर सकते हैं.

ये हैं जरूरी तारीखें
आवेदक 30 जनवरी 2017 तक फॉर्म भर सकते हैं.डीडी की रसीद और भरे हुए फॉर्म का प्रिंटआउट भेजने की अंतिम तारीख 2 फरवरी 2017 तय की गई है.जीडी और पीआई के लिए चुने गए आवेदकों की घोषणा 17 फरवरी 2017 को की जाएगी.30 मार्च 2017 से 2 अप्रैल 2017 तक ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू आयोजित किए जाएंगे.

ये हैं स्पेशलाइजेशन
संस्थान के एमबीए प्रोग्राम के तहत मैन्यूफेक्चरिंग मैनेजमेंट और सर्विस मैनेजमेंट के सेक्टोरियल क्षेत्रों, ऑपरेशन्स, सिस्टम्स, मार्केङ्क्षटग, फाइनैंस और ह्यूमन रिसोर्स मैनेजमेंट के फंक्शनल एरियाज में स्पेशलाइजेशन कराई जाएगी.योग्य आवेदक इनमें से किसी भी क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं.

कैसे करें अप्लाई
आईआईटी कानपुर से एमबीए प्रोग्राम करने के इच्छुक आवेदक संस्थान की वेबसाइट www.iitk.ac.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं.रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरने के साथ ही जनरल व ओबीसी कैटेगिरी के आवेदकों को 1600 रुपए और एससी, एसटी व पीएस कैटेगिरी के आवेदकों को 800 रुपए बतौर एप्लीकेशन फीस देने होंगे.महिला आवेदकों को इस प्रोग्राम के लिए कोई एप्लीकेशन फीस नहीं देनी होगी.योग्य आवेदकों को रजिस्ट्रार, आईआईटी कानपुर के पक्ष में डिमांड ड्राफ्ट भेजना होगा.

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी - मैनेजमेंट कोर्सेस के लिए 5 फरवरी को एंट्रेंस एग्जाम

बैचलर ऑफ डिजाइन के लिए एक बेहतर संस्थान

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -