खेड़ा : गुजरात में खेड़ा जिले के नडियाद में एक सरकारी विभाग के गोदाम में गैस लीक हो गई। दरअसल यह गैस जलापूर्ति विभाग के गोदाम में लीक हुई। गैस लीक होने से आसपास का क्षेत्र भी खाली करवाया गया। ऐसे में लगभग ढाई सौ मकान खाली करवाए गए। इस कारण लगभग 22 लोग बीमार हो गए।
इस मामले में खेडा कलेक्टर कुलदीप आर्य ने कहा कि शहर के प्रगतिनगर क्षेत्र में पानी की टंके के साथ निर्मित स्टोर में रखा क्लोरीन टैंकर लीक हो गया। ऐसे में इस टैंकर से गैस निकलने लगी। जिसके कारण गैस के प्रभाव में कुछ लोग आए गए और उन पर बेहोशी छाने लगी।
हालांकि कुछ लोग वहां से निकलने में सफल रहे और उन्होंने अन्य प्रभावितों की मदद की। गैस लीकेज को नियंत्रित करने हेतु फायर ब्रिगेड की दमकलों को लगाया गया है। इतना ही नहीं कई लोगों को इस क्षेत्र से हटाया जा रहा है।