बीजिंग : पिछले कई दिनों से चीन में भारी बारिश से लोग तबाह है। जनजीवन पूरी तरह से ठप्प है। अब तक कम से कम 93 लोगों की मौत हो चुकी है, जब कि 19 लापता है। नागरिक मामलों के मंत्रालय के अनुसार, 30 जून के बाद से बारिश में जियांगसू, हुबेई, हेनान और सिचुआन प्रांत के लगभग 22000 घर ध्वस्त हो गए।
जब कि 7,26,000 लोगों को दूसरे जगह पलायन करना पड़ा। बाढ़ के कारण फसल, बिजली, सड़क व यातायात सब प्रभावित हो रहा है। यातायात बाधिक होने के साथ ही रेलवे ट्रैक भी प्रभावित हो रहा है, जिससे ट्रेनें देरी से चल रही है।
एक अनुमानतः बारिश से करीब 3 अरब डॉलर यानि लगभग 20,196 करोड़ का आर्थिक नुकसान हुआ है। मौसमी बारिश को प्लम बारिश या मेयीयू बेयीयू बारिश के नाम से जाना जाता है। हर साल इसी वजह से बाढ़ आ जाती है।