April Fools' Day: क्या वाकई Fool बनाने का कोई दिन होता है..?

April Fools' Day: क्या वाकई Fool बनाने का कोई दिन होता है..?
Share:

दुनियाभर में आज के दिन 'अप्रैल फूल्स डे' मनाया जा रहा हैं और उल्लू बनाने का वैसे तो कोई दिन नहीं होता है हर दिन लोगों को उल्लू बनाया जा सकता है. आज के दिन को बहुत ख़ास मानकर 'अप्रैल फूल्स डे' मनाया जाता है. इस दिन अलग-अलग तरह से लोगों को उल्लू बनाने की तकनीक खोजी जाती हैं. अब बात करें इस दिन के अलावा बीते दिनों की तो उसमे भी हम कई बार उल्लू बन चुके हैं, अगर यकीन नहीं होता तो देख लीजिए.

भाईजान ने कहा था - मुझे लड़की मिल गई है, जैसे ही सबने ये पोस्ट पढ़ी सभी हैरान रह गए. सभी को इस पोस्ट को देखते ही लगा कि अब भाईजान कि शादी हो जाएगी लेकिन वो ख़्वाब ख़्वाब ही रह गया, क्योंकि लड़की तो भाईजान को मिली थी लेकिन अपने लिए नहीं अपने जीजू कि फिल्म के लिए.

जब खबर आई थी 2000 वाले नए नोट में GPS चिप है - इस बात को हम सभी ने बहुत ही गंभीरता से लिया और हम सभी 2000 वाले नए नोट में GPS चिप खोजने में लग गए.

नीला Whatsapp - इस खबर को लेकर कई मैसेज आए और सभी ने एक-दूजे को फॉवर्ड भी किए लेकिन Whatsapp तो अभी तक नीला नहीं हुआ ?

बैंक में 15 लाख रुपये - कभी सी खबर ने लोगों के दिलों को गदगद कर दिया था लेकिन वो 15 लाख रुपये आज तक आ नहीं पाए.

पद्मावत रिलीज नहीं होगी - इस फिल्म ने जितना बवाल किया उतना किसी ने नहीं किया, इस फिल्म के रिलीज होने को लेकर ना जाने कितने ही अनशन हुए लेकिन आखिरकार फिल्म रिलीज हो ही गई.

कहां से आया 'अप्रैल फूल डे'?

Video: क्या है अप्रैल फूल डे का इतिहास

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -