Yamaha Aerox 155 से Aprilia Storm 125 कितनी है दमदार, ये है तुलना

Yamaha Aerox 155 से Aprilia Storm 125 कितनी है दमदार, ये है तुलना
Share:

भारतीय बाजार में Aprilia Storm 125 गुरुवार लॉन्च होने जा रही है. Storm 125 को सबसे पहले Auto Expo 2018 में पेश किया गया है. हालांकि, इसके प्रोडक्शन मॉडल में कई बदलाव किए गए हैं. Storm 125 की कीमत SR125 के मुकाबले 8,000 कम है. बता दें कि SR125 की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत 72,920 रुपये है. वहीं, Yamaha Aerox 155 को टेस्टिंग के दौरान कई बार देखा गया है. कंपनी ने अपनी इस 155 सीसी वाली स्कूटर को 2016 Auto Expo में भी पेश किया था. यह स्कूटर Yamaha के डीलरशिप्स पर भी देखी गई थी, लेकिन कंपनी ने इसे भारत में कभी लॉन्च ही नहीं किया. हालांकि, नई रिपोर्ट्स के मुताबिक Yamaha जल्द अपनी इस स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है. आपको इन स्कूटर्स के संभावित स्पेसिफिकेशन्स और कीमत के बारे में आज हम बताने जा रहे हैं. 

अगर पुरानी बाइक को खरीदते समय नुकसान से बचाना चाहते है तो इन बातो का रखे ध्यान

कंपनी ने पावर के लिए Yamaha Aerox 155 में 155सीसी, सिंगल-सिलिंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया गया है. इसका इंजन 15Ps की मैक्सिमम पावर और 13.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. ग्राहकों को इसमें VVA फीचर मिल सकता है, जो यामाहा वर्जन 3.0 में मिलता है. अगर Yamaha इसे लॉन्च करती है, तो यह भारत की सबसे पावरफुल स्कूटर होगी. Yamaha Aerox 155 के फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया जा सकते हैं. अगर कंपनी इसे भारत में लॉन्च करती है, तो सुरक्षा के लिए इसमें सिंगल-चैनल ABS फीचर दिया जा सकता है. Yamaha अपनी Aerox 155 को अगले साल भारत में लॉन्च कर सकती है. एक्स-शोरूम कीमत 85,000 रुपये इसकी हो सकती है.

Bajaj अपनी इस आकर्षक इलेक्ट्रिक स्कूटर की कर रहा टेस्टिंग

प्राप्त जानकारी के अनुसार सिंगल-सिलिंडर,3-वाल्व एयर-कूल्ड यूनिट Aprilia Storm 125 में पावर के लिए SR 125 जैसा ही दिया गया है. बता दें कि SR का इंजन 7,250 आरपीएम पर 9.5hp की मैक्सिमम पावर और 6,250 आरपीएम पर 9.8Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है. Aprilia Storm 125 के दोनों तरफ ड्रम ब्रेक्स दिए गए हैं. इसके अलावा इसमें सुरक्षा के लिए CBS फीचर भी शामिल किया गया है. हालांकि, इसके बारे में अभी कोई भी जानकारी नहीं है कि कंपनी इसके फ्रंट डिस्क ब्रेक वाले मॉडल को ऑफर करेगी या नहीं. Aprilia Storm 125 की एक्स-शोरूम कीमत 65,000 रुपये Aprilia के लिए तय की गई है.

इस इलेक्ट्रिक स्कूटर पर मिलेगी 18 हजार की सब्सिडी, देगी जबरदस्त माइलेज

भारतीय बाजार में TVS ने उतारी ये नई बाईक

भारत में 2019 Triumph Scrambler 1200 XC हुई पेश, जानिए अन्य खासियत

 

 

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -