कार्तिक आर्यन इन दिनों चर्चाओं में हैं. आप जानते ही होंगे कि उनके हाथों से पिछले दिनों दो बड़े प्रोजेक्ट निकल गए। इस लिस्ट में से एक करण जौहर की ‘दोस्ताना 2’ रही और दूसरी शाहरुख खान के प्रोडक्शन की ‘फ्रेडी’। यह सब होने के बाद कई मीडिया रिपोर्ट में दावा किया गया कि फिल्ममेकर आनंद एल राय की एक फिल्म से भी उन्हें निकाल दिया गया हालांकि यह झूठी खबर थी और मेकर्स ने इसे अफवाह बताया। अब इन सभी के बीच निर्देशक अनुभव सिन्हा ने कार्तिक आर्यन का समर्थन करते हुए कहा कि ऐसी अफवाहें उनके खिलाफ एक कैंपेन की तरह लगती हैं। वही उनके अलावा फिल्म एडिटर और लेखक अपूर्व असरानी ने भी कार्तिक आर्यन का समर्थन किया है।
I respect Anubhav Sinha for calling out the very obvious campaign against #KartikAaryan. A year ago I had blogged about the bullying Sushant Singh Rajput went through. And though I remain blacklisted for it by many journalists, I feel like something IS changing for the better.https://t.co/8DbWRtLGa7
— Apurva (@Apurvasrani) June 4, 2021
हाल ही में अपूर्व ने एक ट्वीट किया है जिसमें उन्होंने यह बताया है कि कैसे सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ भी कैंपेन चलाया गया था। उन्होंने लिखा है- ''मैं अनुभव सर का सम्मान करता हूं उन्होंने कार्तिक आर्यन के खिलाफ चल रहे है इस पूरे मामले को पक्के तौर पर कैम्पेन बताया। एक साल पहले मैंने ब्लॉग में लिखा था कि कैसे सुशांत सिंह राजपूत को परेशान किया गया था। और उसके बाद मुझे कई पत्रकारों ने ब्लैकलिस्ट कर दिया था। अब मुझे ऐसा महसूस होता है कि कुछ अच्छे के लिए बदल रहा है।'' वैसे आपको याद हो तो सुशांत सिंह राजपूत के निधन के बाद अपूर्व असरानी ने अपने ब्लॉग में कहा था कि ''मेरी लड़ाई कोई पब्लिसिटी स्टंट नहीं। मैं इसलिए अपनी आवाज उठा रहा हूं क्योंकि मैं उसे जानता था। मैं समझता हूं कि वह किस दौर से गुजर रहा होगा, जब एक कैम्पेन उसकी इमेज, खराब करने के लिए चलाया जा रहा हो और दूसरा उसकी सफलता पर असर डाल रहा हो।''
बात करें अनुभव सिन्हा की तो उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा था, ''आमतौर पर जब निर्माता किसी अभिनेता को अपनी फिल्म से रिप्लेस करते हैं या कोई अभिनेता फिल्म छोड़ता है तो वो इस पर बात नहीं करते हैं। अक्सर हमेशा से यही होता आया है। मुझे पक्के तौर पर यह लगता है कि कार्तिक आर्यन के खिलाफ कोई कैम्पेन चल रहा है जो कि अनुचित है। मैं उसकी चुप्पी का सम्मान करता हूं।''
निलंबित हुए बुरहानपुर निगम आयुक्त, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को भेजा गया नोटिस
जल्द इस शो में साथ नजर आ सकते हैं सिद्धार्थ शुक्ला और शहनाज गिल!
मॉरीशस के पूर्व राष्ट्रपति अनिरुद्ध जुगनौत के निधन पर भारत ने की एक दिवसीय राजकीय शोक की घोषणा