टॉलीवुड के जाने माने कलाकार और संगीतकार एमके अर्जुन को आज के समय में कौन नहीं जानता है . वह हमेशा ही अपने गानों के चलते चर्चाओं में बने रहते थे. वहीं उन्होंने अब तक टॉलीवुड इंडस्ट्रीस को एक से बढ़कर एक गाने दिए है. जंहा उनके फैंस इन गानों के दीवाने आज भी है.
A.R RAHMAN ने अर्जुन मास्टर के साथ खुद की एक बचपन की तस्वीर पोस्ट की है, वहीं हमे बेहद दुःख के साथ कहना पड़ रहा है कि कल सुबह निधन अर्जुन मास्टर हो गया और ट्विटर पर AR रेहमान ने श्रद्धांजलि दी है. मैं अपने बचपन के दौरान मेरे ,लिए दिए गए प्यार और प्रोत्साहन को कभी नहीं भूल पाऊंगा. आपके असंख्य मधुर. वहीं आपके गाने आपके चिरस्थायी विरासत के लिए एक वसीयतनामा हैं.
An act of kindness lasts a lifetime. I will never forget the love & encouragement you gave me during my childhood.Your innumerable melodic songs are a testament for your everlasting legacy. May you rest in peace MK Arjunan Master...My condolences to the family, friends & admirers pic.twitter.com/GpVO4FebII
A.R.RahmanApril 6, 2020
मलयालम सिनेमा के माधुर्य राजा के रूप में जाने जाने वाले एमके अर्जुन का आज कोच्चि में उनके घर पर 84 साल की उम्र में निधन हो गया. उन्होंने अनगिनत हिट गाने देने वाली 600 से अधिक फिल्मों के लिए संगीत दिया है. उन्हें न केवल ARRahman को बल्कि KJ Yesudoss को पहला मौका देने का श्रेय दिया जाता है.
खाली वक्त में यह काम कर रही हैं अभिनेत्री रिताभरी