भोपाल: मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्य सचिव स्वर्गीय एम.एस. सिंहदेव की सुपुत्री और छत्तीसगढ़ के नेता प्रतिपक्ष टी.एस. सिंहदेव एवं भोपाल की बड़ी शख्सियत अरुणेश्वर शरण सिंहदेव की बहन श्रीमती आशा कुमारी सिंह है।
श्रीमती आशाकुमारी भोपाल विश्वविद्यालय छात्रसंघ की अध्यक्ष रही है और एम.एल.बी. कॉलेज की छात्रा रही है। बता दे कि 6 बार विधायक रहीं श्रीमती आशाकुमारी हिमाचल प्रदेश सरकार में मंत्री पद संभालने के बाद वर्तमान में बनीखेत, डलहौजी से विधायक हैं।
वही पंजाब की विजय पर आज अरेरा कॉलोनी स्थित सरगुजा हाउस जाकर कांग्रेस नेताओ ने जश्न मनाया। पंजाब से कांग्रेस प्रभारी श्रीमती आशाकुमारी सिंह के भोपाल स्थित आवास पर उनके अनुज श्री अरुणेश्वर शरण सिंहदेव (बाबा साहब) का तिरंगा गमछा भेंट करके व फूल मालाओं से स्वागत किया गया।
कोलार के युवा नेता राहुल सिंह राठौड़, पूर्व संगठन महामंत्री मेहफ़ूज़ अंसारी (गुड्डू भाई), युवा नेता अखिलेश जैन, सनी सक्सेना ने मिठाई खिलाकर पंजाब विजय की बधाई देकर जश्न मनाया एवं रंग लगाकर सभी ने होली की अग्रिम बधाइयाँ प्रेषित कीं।
इस अवसर पर राहुल सिंह राठौड़ ने आशा कुमारी सिंह जी को फोन पर भी बधाई दी और बताया कि भोपाल आने पर उनका भव्य स्वागत किया जायेगा।
और पढ़े-
संसदीय बोर्ड की बैठक खत्म, UP के CM पर 16 मार्च को लग सकती है मुहर
मणिपुर में भी बन सकती है BJP की सरकार, विधायको ने की राज्यपाल से मुलाकात