क्या आपको लगता है की पुरे ब्राह्मण में हम अकेले ऐसे गृह पर है जहाँ लोग रहते है ? क्या हमारी पृथ्वी के अलावा और कोई जगह नहीं है जहाँ जिव रहते है?
तो आपके सवालो का जवाब nasa की इस जानकारी में मिल जायेगा. हमारे सौरमंडल के भीतर किसी एलियन जीवन के होने की संभावना जताई जा रही है. रिपोर्ट के अनुसार nasa ने शनिग्रह के एक उपग्रह एन्सेलेडस में जीवन पनपने के केमिकल को खोजा गया है.
विज्ञानिको के मुताबिक एन्सेलेडस का पाया जाना जिव के होने के प्रमाण पर मजबूती की तरफ इशारा करता है, नयी रिसर्च के मुताबिक एन्सेलेडस की सतह से आया पानी विशाल जखीरे से टकराया. वापस रीडिंग लेने के लिये एयरक्राफ्ट भेजा. तो रिसर्च में मॉलिक्यूलर हाइड्रोजन के सामने आया है. जो जीवन जीने के लिये एनर्जी प्रदान करता है.
निचे दी हुई स्टोरी जरूर पढ़े और कमेंट बॉक्स में कमेंट कर प्रोत्साहित करे आगे बेहतर सूचनाओ के किये बने रहे एव स्टोरी शेयर करे.
NASA ने दिया चेन्नई से 18 साल के स्टूडेंट को इनाम !
नासा को मिला 19.5 बिलियन डॉलर, मार्स पर इंसानों को भेजने के लिये
BHIM एप्प रेफरल प्रोग्राम में मर्चेंट के फायदे
बिक रहा है आपका पर्सनल डाटा इस वेबसाइट पर