लखनऊ: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पिछले साल हुई हिंसा से जुड़े एक मामले में पुलिस ने जांच तेज कर दी है। एक वायरल वीडियो के आधार पर मोहम्मद अकील नाम के युवक की तलाश की जा रही है। यह युवक कथित तौर पर एक पाकिस्तानी मौलाना से वीडियो कॉल पर बातचीत करता हुआ देखा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले की गहराई से जांच की जा रही है और जल्द ही उचित कार्रवाई की जाएगी।
संभल के मोहम्मद आकिल ने पाकिस्तानी मौलाना से पूछा – पुलिस की गोली लगने से मारे गए मुसलमानों को शहीद कहा जाएगा या नहीं ?
— ocean jain (@ocjain4) January 17, 2025
संभल SP कृष्ण विश्नोई ने बताया – आकिल को अब 2 पुलिस टीमें ढूंढ रही हैं pic.twitter.com/67gwXacK6n
वायरल वीडियो में अकील नाम का युवक पाकिस्तानी मौलाना से सवाल करता नजर आ रहा है कि मस्जिद को लेकर हुई हिंसा में मारे गए लोगों को क्या "शहीद" कहा जा सकता है। चर्चा के दौरान युवक ने मौलाना से कहा कि गैर-मुस्लिम समुदाय पुराने धार्मिक स्थलों पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं। इस पर मौलाना ने मृतकों को शहीद कहे जाने का समर्थन किया, लेकिन साथ ही विवादों को कानून और प्रशासन के दायरे में सुलझाने की सलाह दी। मौलाना ने स्पष्ट किया कि कानून अपने हाथ में लेना किसी भी हाल में उचित नहीं है।
संभल का मो अकील पाकिस्तान के एक मौलाना से ऑनलाइन पूछ रहा है की संभल में जो दंगाई मारे गए है वो शहीद है क्या? ????
— Baliyan (@Baliyan_x) January 17, 2025
दिल देखो इनका कहाँ धड़कता है।
पर अराजकों के दिल तोड़ने की मशीन का नाम ही योगी आदित्यनाथ है।
सब षड्यंत्र ध्वस्त कर दिए जाएँगे। pic.twitter.com/TWZtXoGm6T
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि अकील की पहचान हो चुकी है और उसकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीमें बनाई गई हैं। पुलिस ने यह भी कहा कि उस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म की जांच की जा रही है, जिसका इस्तेमाल अकील ने वीडियो कॉल के लिए किया था। पुलिस का दावा है कि मामले से जुड़े सभी तथ्यों को इकट्ठा करके जल्द ही ठोस कदम उठाए जाएंगे।
बता दें कि, संभल हिंसा में पुलिस ने अब तक 59 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनमें से 19 आरोपी थाना नखासा क्षेत्र से और 40 आरोपी कोतवाली संभल क्षेत्र से पकड़े गए हैं। इसके अतिरिक्त नखासा क्षेत्र में 24 गैर-जमानती वारंट (एनबीडब्ल्यू) जारी किए गए हैं, और 55 अन्य वारंट जल्द ही जारी किए जाएंगे। हाल ही में मोहसिन और हुसैन नाम के दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जिन्हें न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।
पुलिस ने जनता से अपील की है कि किसी भी तरह की अफवाहों से बचें और संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत प्रशासन को दें। सोशल मीडिया पर फैलाए गए भ्रामक और भड़काऊ बयानों की जांच भी जारी है। पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट कर दिया है कि हिंसा और कानून-व्यवस्था के खिलाफ काम करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। संभल में शांति बनाए रखने के लिए सख्त निगरानी और कार्रवाई जारी है।