क्या आप भी है महिंद्रा थार के दीवाने तो आज जान लें ये बात

क्या आप भी है महिंद्रा थार के दीवाने तो आज जान लें ये बात
Share:

Off-Roading SUV's की बात हो और महिन्द्रा थार (Mahindra Thar) का नाम न हो, ऐसा कभी भी नहीं हुआ है, इंडिया में Mahindra Thar SUV लवर्स की पहली पसन्द देखने को मिल रही है क्योंकि इस दमदार SUV में आपको पावरफुल परफॉर्मेंस वाला इंजन, धांसू लुक और ढेरों फीचर्स देखने के लिए मिल रहे है। वहीं, कम्पनी वक़्त- वक़्त पर इसके सैंपल भी देखने के लिए मिल रही है। महिंद्रा कंपनी ने अपनी SUV Thar को इस माह अपडेट किया है जिससे यह और भी जबरदस्त लुक और पावरफुल इंजन के साथ देखने के लिए सकती है। Mahindra Thar 2022 मॉडल में अब आपको दोनों बंपर ब्लैक कलर में देखने के लिए मिलने वाली है। वहीं, यह SUV सिएट कंपनी के टायर से लैस होने वाले है। आपको बता दें कि कम्पनी ने new Mahindra Thar को अपग्रेड करते एक USB पोर्ट को हटा दिया है। चलिए, जानते है अपडेटेड महिंद्रा थार के बारे में।

क्या कुछ हटाया या जोड़ा गया?- New Mahindra Thar 2022 में आपको Ceat CrossDrive AT टायर्स देखने के लिए मिल रहे है। जहां, पहले जिसमे MRF के टायर्स लगे हुए थे। अब आपको इस SUV थार में फ्रंट और रियर में ब्लैक बंपर भी दिया जा रहा है, इनमे से किसी भी तरह का पेंट नहीं है। वहीं, न्यू thar 2022 के फीचर्स के केस में कम्पनी ने कॉस्ट कटिंग करते हुए, कुछ फीचर्स को भी हटाया जा चुका है , जिसमें  USB चार्जर एक प्रमुख फीचर है। अब आपको इस एसयूवी में एक ही USB चार्जर देखने के लिए मिल रहा है। वहीं, पहले आपको फ्रंट में दो USB पोर्ट भी दिए जा रहे है। साथ ही इस USB में अडजस्टेबल नॉब को भी रिमूव किया जा चुका है। तो ये रहीं आपके सामने कुछ जानकारियां जिससे आप समझ सकते है कि कौन- कौन से फीचर्स नए है और कौन से फीचर्स को भी हटाया जा चुका है। खबरों का कहना है कि नई अपडेटेड mahindra thar की कीमत में कम्पनी की तरफ से कोई बदलाव देखने के लिए नहीं मिल पाया है। 

13।53 लाख रुपये से है स्टार्ट- Mahindra Thar 2022 को AX(O) और LX जैसे ट्रिम लेवल के कुल 10 वेरिएंट्स में कम्पनी के द्वारा लॉन्च किया जा रहा है। मूल्य के बारें में बात की जाए तो यह SUV 13.53 लाख रुपये से लेकर 16.03 लाख रुपये (एक्स शोरूम) तक की कीमत में देखने के लिए मिल रही है। इस SUV में आपको 2184 cc तक के डीजल और पेट्रोल इंजन देखने के लिए मिलने वाली है। कम्पनी ने इस एसयूवी की पेशकश मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के विकल्प में दी जा रही है। माइलेज के केस में इस  SUV में आपको इसके पेट्रोल और डीजल वेरिएंट्स में 15.2 kmpl तक की माइलेज भी मिल रहा है। आपको एक नई जानकारी से अपडेट कर दें कि आने वाले महीने में कम्पनी, नेक्स्ट जेनरेशन स्कॉर्पियो को पेश करने जा रही है, जिसमें अपको एक शानदार लुक और किफायती फीचर्स देखनेके लिए मिलने वाली है।

मिड साइज एसयूवी कारों की सेलिंग में सबसे आगे निकली महिंद्रा की ये नई कार

प्लसर के दीवानो के इंतजार पर लगा ब्रेक, बजाज ने पेश की अब तक की सबसे बेस्ट बाइक

जुलाई माह के इस दिन लॉन्च होने जा रही है TVS की नई बाइक

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -