क्या आप भी कर रहे है हैंगआउट का इस्तेमाल तो जान लें ये जरुरी बात

क्या आप भी कर रहे है हैंगआउट का इस्तेमाल तो जान लें ये जरुरी बात
Share:

गूगल (Google) ने हाल ही में घोषणा की है कि वो अपने पॉप्युलर गूगल हैंगआउट ऐप को बंद करने की योजना बना रहा है। कंपनी के मुताबिक गूगल हैंगआउट (Google Hangout) ऐप 1 नवंबर 2022 से पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा। ऐसे में अगर आप गूगल हैंगआउट का उपयोग करते है, तो आपको गूगल चैट (Google Chat) ऐप पर आज ही शिफ्ट करना शुरू कर दें। साथ ही अगर कोई डेटा गूगल हैंगआउट पर मौजूद है, तो उसे गूगल चैट पर ट्रांसफर कर लेना बेहतर होगा, वरना 1 नंबर 2022 के बाद आपका गूगल हैंगआउट डेटा डिलीट हो जाएगा। 

जल्द गूगल हैंगआउट से ट्रांसफर करें डेटा: गूगल हैंगआउट (Google Hangout) के एंड्रॉइड और IOS यूजर्स को जल्द जीमेल के चैट ऐप में स्विच करने का विकल्प मिलने वाला है । गूगल की तरफ से यूजर्स को अपना डेटा ट्रांसफर करने का अवसर प्रदान किया जा रहा है। ऐसे में ऐप के बंद होने से पहले यूजर्स को डेटा ट्रांसफर कर लें।

कैसे गूगल हैंगआउट से जीमेल चैट में ट्रांसफर करें डेटा: 

सबसे पूर्व गूगल हैंगआउट (Google Hangout) पर अपने गूगल अकाउंट को लॉगिन करें, जिसका उपयोग  हैंगआउट पर करते हैं।
जिसके उपरांत कई सारे ऐप्स की लिस्ट देखने के लिए मिलने वाले है, इसमें से हैंगआउट को सेलेक्ट करें और बाकी ऐप्स को डीसेलेक्ट कर सकते है।
इसके बाद नेक्स्ट स्टेप पर क्लिक करना होगा।
जिसके उपरांत डिलीवरी मैसेज में चुनें कि आखिर आप बैकअप को कैसे डाउनलोड करना होगा। गूगल की तरफ से वन टाइम डाउनलोड की सुविधा भी प्रदान की जा रहा है।
जिसके उपरांत आपको फाइल-टाइप ऑप्शन को सेलेक्ट करना पड़ेगा।
इसके बाद एक्सपोर्ट विकल्प पर क्लिक करना होगा।
जिसके उपरांत आपके गूगल हैंगआउट (Google Hangout) की एक कॉपी तैयार होने वाली है। जिसके मेल पर आपको टेकडाउन प्रॉसेस पूरा करना पड़ेगा। जिसके लिए फाइल को डाउनलोड करने के उपरांत हैंगआउट डेटा को सुरक्षित करना पड़ेगा।

BSNL ने दिया Jio और Airtel को बड़ा झटका, पेश किया अब तक का सबसे धांसू प्लान

अब आपका घर भी बन जाएगा Dj हाउस, आज ही लें आएं ये खास डिवाइस

Vivo ने बिन बताए ही लॉन्च कर दिया अपना नया स्मार्टफोन, जानिए क्या है खासियत

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -