कार लोग अपने आराम के लिए लेते है ताकि उन्हें भीड़ के धक्के-मुक्के से राहत मिल सके। और साथ ही चलाने में भी सुगम हो। ऐसी कार हो जो आपकी जरूरत के अनुरुप हो साथ ही गाडी चलाने में आरामदायक हो। तो मुझे लगता है वैगन आर आपकी जरूरतों पर सही साबित होगी।
वैगेनार में एडजस्टेबल स्टीयरिंग, पावर विंडो, सरल तरीके से एंट्री के लिए आरामदायक दरवाजे, अतिरिक्त जगह के लिए फोल्ड हो जाने वाली सीट और एक डिजिटल फ्यूल इंडिकेटर, डबल ट्रिप मीटर के साथ पेश की गई है। यह VXi+ अत्याधुनिक एजीएस तकनीक के साथ आता है इस कार को भारतीय सड़कों को ही ध्यान में रखते हुए बनाया गया हैं।
जब आप पहली बार कार खरीदते है तो आपको ज्यादा जानकारी तो नही होती है लेकिन बाज़ार में सबसे विश्वसनीय ब्रांड होने के नाते वैगन आर निरंतर ही कई अपडेट के माध्यम से अपनी सुरक्षा पर काम कर रहा है। इस कार में एक एनर्जी एब्ज़ोर्बिंग बॉडी स्ट्रक्चर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम फिसलने वाली सड़कों के लिए है, ड्यूल एयरबैग, और मानसून के समय में सही से देखने के लिए रियर वाइपर है। सभी सिस्टम संबंधी हार्नेस मुख्य हार्नेस से जुडी हैं जो दुर्घटना संबंधी आगों से सुरक्षा सुनिश्चित करती हैं। यह कार भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार हैं।
ऑडी क्यू5 और लैंड रोवर डिस्कवरी को क्रैश टेस्ट में मिली 5 स्टार रेटिंग
ये है वोल्वो की सबसे लंबी कार S90, जानिए इसकी खासियत