ब्यूनस आयर्सः अटलांटिक सागर से अर्जेंटीना की एआरए सैन जुआन पनडुब्बी के लापता होने की खबर आई है . बताया जा रहा है ,कि इस पनडुब्बी पर क्रू के 44 सदस्य सवार थे.बुधवार के बाद से इस पनडुब्बी से कोई सम्पर्क नहीं हो पाया है. पनडुब्बी को खोजने का अभियान जारी है.
उल्लेखनीय है कि इस बारे में अर्जेंटीना के नौसेना कमांडर गैब्रियल गोंजालेज ने कहा कि अर्जेंटीना की एआरए सैन जुआन पनडुब्बी जब पेंटागोनिया के तटीय शहर प्यूरिटो मैड्रीन से 432 किमी दूर समुद्र में थी, इसके बाद से पनडुब्बी से रेडियो इलेक्ट्रिक संचार सम्पर्क टूट गया. वहीँ अर्जेंटीना के नौसेना के प्रवक्ता एनरिक बाल्बी ने शनिवार को बताया कि 'हम पनडुब्बी को नहीं खोज पाए हैं और न ही इससे कोई संपर्क हो सका है.
हालांकि इस लापता पनडुब्बी को खोजने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया है , जिसमें चिली, अमरीका और ब्रिटेन ने लॉजिस्टिक उपलब्ध कराया है. इसके अलावा तीन विमान, चार पोत और एक हैलीकॉप्टर भी इस कार्य में जुटे हुए हैं.सभी आशा कर रहे हैं कि लापता पनडुब्बी जल्दी मिल जाए या उनसे संपर्क हो जाए.
यह भी देखें
इस जानवर को देखते हैं डर के भाग जाते हैं लोग, फ़ैल रहा खौफ
भारत की कूटनीतिक जीत, FATF ने पाक से रिपोर्ट मांगी