यातायात अफसर को वहां चालक ने हड़काया, कहा- ‘तू मुझे जानता नहीं'...

यातायात अफसर को वहां चालक ने हड़काया, कहा- ‘तू मुझे जानता नहीं'...
Share:

फरीदाबाद: उत्तरप्रदेश के फरीदाबाद में स्थित बीके चौक पर शनिवार यानी 4 जनवरी 2020 को वाहन चेकिंग के दौरान कार सवार व्यक्ति को सीट बेल्ट नहीं लगाने की वजह से रोकने पर उसने यातायात पुलिसकर्मियों को सीपी ऑफिस की धौंस देकर हड़काने लगा. वहीं इस दौरान बीके चौक पर जाम लग्न शुरू हो गया. जिसके साथ ही पुलिसकर्मियों  से अभद्रता से बात करते देख लोगों ने भी उस व्यक्ति का विरोध करना जारी कर दिया. वहीं जाम और हंगामा होते देख पुलिस कर्मियों ने गाड़ी का नंबर नोट कर उसे जाने की अनुमति दीऔर यातायात पुलिस ने उसे पोस्टल चालान जारी करने की बात कही है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस बात का पता चला है कि बीके चौक पर तैनात यातायात पुलिसकर्मी शनिवार यानि 4 जनवरी 2020 की सुबह वाहनों की चेकिंग कर रहे थे. इस दौरान बीके से हार्डवेयर चौक की तरफ जा रहे एक कार चालक को सीट बेल्ट नहीं लगाने पर पुलिसकर्मियों ने रुकवा लिया. जंहा पुलिसकर्मियों ने उससे कार के कागजात दिखाने की बात कही तो चालक ने पुलिसकर्मी को धमकाना  शुरू कर दिया. कार चालक पुलिस कमिश्नर ऑफिस की धौंस देने लगा. वहीं उसने धजंकाते हुए पुलिसकर्मी को कहा कि वह उसे जानता नहीं है. सीपी ऑफिस में वह किसी से पूछ ले, हर कोई उसे जानता है. हालांकि यातायात पुलिसकर्मियों पर उसकी धौंस का कोई असर नहीं पड़ा. 

जानकारी मिली है कि सड़क के बीचों बीच इस बहस से पीछे जाम लग गया. कुछ वाहन चालक भी वहां पहुंच गए और उस व्यक्ति द्वारा पुलिसकर्मियों के साथ बदतमीजी से बातचीत का विरोध करना शुरू कर दिया. जाम लगने और हंगामे की आशंका को देखते हुए पुलिसकर्मियों ने उस व्यक्ति को जाने दिया. हालांकि उससे पहले उन्होंने उसकी कार की नंबर प्लेट की फोटो कर ली. वहां तैनात पुलिसकर्मी ने बताया कि कार चालक को पोस्टल चालान भेज दिया जाएगा.

अधीक्षक, संस्थान संचालक और बैंक कैशियर को इस वजह से किया गया गिरफ्तार

केंद्रीय विश्वविद्यालय 24 विभागों में पीएचडी की 236 सीटें भरने की बनाई योजना

पूर्वानुमान के विपरीत राजधानी शिमला में बर्फबारी हुई शुरू, रिज पर उमड़े सैलानी खुशी में दिखे झूमते हुए

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -