नई दिल्ली: केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने नागरिकता संशोधन कानून (CAA) को लेकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार का समर्थन किया है. मीडिया से बात करते हुए केरल के राज्यपाल ने कहा है कि मोदी सरकार ने महात्मा गांधी और कांग्रेस द्वारा किया गया वादा ही पूरा किया है.
मीडिया से बात करते हुए आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि, 'हम जो राष्ट्रीय आंदोलन में कहते थे, हमने उसको साकार किया, उसी के आधार पर संविधान निर्मित हुआ. पाकिस्तान में जब संविधान बना तो जिन्ना के 11 अगस्त के भाषण को दरकिनार करके ऑब्जेक्टिव रिजोल्यूशन शामिल कर दिया गया कि ये मुस्लिम देश होगा, मुस्लिम देश का मतलब क्या हुआ? यहां जो गैर मुस्लिम हैं, वो दूसरे दर्जे, तीसरे दर्जे के नागरिक होंगे, फिर उत्पीड़न शुरू हुआ...
उन्होंने आगे कहा कि, हर धर्म की ये तालीम है, यदि आप गुस्से में आ गए, यदि आप किसी से नफरत करते हैं, अगर आप किसी से जलते हैं तो आपका रीजन सस्पेंड हो जाता है.' आरिफ मोहम्मद खान ने कहा कि, 'नागरिकता अधिनियम बनाकर मोदी सरकार ने महात्मा गांधी, पंडित जवाहरलाल नेहरू और कांग्रेस द्वारा किए गए वादे को पूरा किया है, ये वो वादा है जो उन्होंने पाकिस्तान में प्रताड़ित किए गए लोगों से किए थे.'
BJAS 2019: मेसनाम सहित यह खिलाड़ी पहुंचे एकल के फाइनल में
Gold Futures price: सोने की कीमतों में आया उछाल, चांदी में भी बढ़ोतरी जानिये क्या रहेगी कीमत
RIL अरामको डील में आया विवाद, शेयर में आयी 2% की गिरावट