तेपे सिगेमन इंटरनेशनल शतरंज में अर्जुन ने हासिल की दूसरी जीत

तेपे सिगेमन इंटरनेशनल शतरंज में अर्जुन ने हासिल की दूसरी जीत
Share:

तेपे सिगमन इंटरनेशनल शतरंज मे पहली बार खेल रहे इंडिया के युवा ग्रांड मास्टर 18 साल के अर्जुन एरिगासी को प्रतियोगिता में छठी वरीयता भी दी जा चुकी है और उन्होने पहले दोनों राउंड मे अपने से अधिक रेटिंग के बड़े खिलाड़ियों को मात देकर धमाकेदार अंदाज में एकल बढ़त भी प्राप्त कर ली है। 

पहले राउंड में स्पेन के अलेक्सी शिरोव को मात देने के उपरांत अर्जुन नें दूसरे राउंड में यूएई के शीर्ष खिलाड़ी सलेम सालेह को पराजित कर चुके है। सफ़ेद मोहरो से खेल रहे अर्जुन नें कारो कान ओपनिंग में शुरुआत से खेल को आक्रामक बनाए रखा और बढ़त भी प्राप्त कर ली और खेल की 58वीं चाल में सलेम नें हार स्वीकार ली। 

इस जीत के साथ अर्जुन अब लाइव विश्व रैंकिंग में 2685 अंको के साथ 51वे स्थान पर पहुँच चुके है। दूसरे दिन अन्य सभी मुक़ाबले अनिर्णीत थे। दो राउंड के उपरांत जहां अर्जुन 2 अंको पर खेल रहे है जबकि यूएई के सलेम सालेह, मेजबान स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस , नीदरलैंड के वान फॉरेस्ट जोर्डन ,यूएसए के नीमन हंस मोके 1 अंक बनाकर खेल रहे है जबकि इंग्लैंड के माइकल एडम्स और गणराज्य के डेविड नवारा आधा अंक बना चुके है।

चोट से वापसी के बाद राफेल नडाल ने मैड्रिड ओपन में की जीत से शुरुआत

फीफा विश्व कप फाइनल देखने के लिए तेजी से बढ़ रही है टिकट की मांग

इस बीमारी के कारण जोकोविच के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे एंडी मरे

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -