19वे दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय शतरंज टूर्नामेंट के चार राउंड के उपरांत वर्तमान राष्ट्रीय शतरंज चैम्पियन अर्जुन एरिगैसी नें निरंतर चौंथी जीत प्राप्त करते हुए सयुंक्त बढ़त को अब भी बनाए हुए है। जिसके अलावा वह अपने खेल जीवन की सर्वश्रेष्ठ लाइव रेटिंग 2672 पर आ चुके है । अर्जुन नें राउंड 1 में इंडिया के मानिगंदन एसएस , राउंड 2 में इंडिया के पी कार्तिकेयन और राउंड 3 में उज्बेकिस्तान के ओर्टिक निगमटोव और राउंड 4 में भारत के ही कुशाग्र जैन को हराकर चार जीत दर्ज की है ।
राउंड 4 के प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे – बोर्ड 2 पर इंडिया के ललित बाबू नें हमवतन पदमेश एमके को ,विसाख NR नें आदित्य पाल को ,इनियन पी नें ज्ञानेश्वर बी को ,अजरबैजान के अजर मिर्जोएव नें इंडिया के अजय संतोष को ,ईरान के पूरमोसावी सैयद कियान नें इंडिया के ओइशिक कुंडु को पराजित किया जबकि 191वें रैंकिंग याशिता राऊत नें 12वे वरीय मित्रभा गुहा को ड्रॉ पर रोककर हैरान कर दिया।
अर्जुन के साथ साथ अजरबैजान के अजर मिर्जोएव ,ईरान के पूरमोसावी सैयद कियान ,भारत के पी इनियन ,साहिल दे , विसाख एनआर ,ललित बाबू भी अंक बनाकर सयुंक्त बढ़त पर अब भी बने हुए है।
एश्ले बार्टी के संन्यास पर रॉड लेवर का बड़ा बयान, कहा- "आप हर मायने में विजेता हैं...."
संन्यास लेने के बाद बोली एश्ले बार्टी- "नए सफर को लेकर बहुत रोमांचित हूँ...."
सौरव गांगुली पर भी चढ़ा 'पुष्पा' का फीवर.., 'श्रीवल्ली' पर डांस करते हुए वायरल हुआ Video