तेपे सिगेमन इंटरनेशनल शतरंज में अर्जुन नें टॉप सीड जॉर्डन के साथ खेला ड्रॉ

तेपे सिगेमन इंटरनेशनल शतरंज में अर्जुन नें टॉप सीड जॉर्डन के साथ खेला ड्रॉ
Share:

तेपे सिगमन इंटरनेशनल शतरंज मे पहली बार खेल रहे इंडिया के युवा ग्रांड मास्टर 18 वर्ष  के अर्जुन एरिगासी को प्रतियोगिता में छठी रैंकिंग दी गयी है और अब तक के अपने प्रदर्शन से 5 राउंड के उपरांत 2 जीत , 2 ड्रॉ और 1 हार से 3 अंक बनाकर वह दूसरे स्थान पर जा चुके है। 5वें राउंड में अर्जुन काले मोहरो से टॉप सीड नीदरलैंड के जॉर्डन वान फॉरेस्ट से मुक़ाबला खेल लिया था और बिशप ओपनिंग में उन्होने शुरुआत से ही खेल का संतुलन को बनाकर रखा था और  मोहरो की अदला बदली के मध्य बाजी लगभग ड्रॉ होने को थी पर तभी खेल की 47वीं चाल में जॉर्डन की घोड़े की गलत चाल के चलते उनके पास जीतने का एक बेहतरीन मौका था जो वह भुनाने में वह सफल नहीं रहे और मैच 50 चालों के उपरांत ड्रॉ पर समाप्त हो गया। 

प्रतियोगिता में USA के नीमन हंस का शानदार खेल 5वें राउंड में भी जारी रहा और उन्होने स्पेन के अलेक्सी शिरोव को मात देते हुए 4 अंक बनाकर एकल बढ़त भी अपने नाम कर ली है। 8 खिलाड़ियों के मध्य राउंड रॉबिन आधार पर हो रही 7 राउंड की इस प्रतियोगिता में अर्जुन अंतिम 2 राउंड में चेक गणराज्य के डेविड नवारा और इंग्लैंड के माइकल एडम्स से मुक़ाबला खेलने वाले है। 

बता दें कि अन्य खिलाड़ियों में स्वीडन के निल्स ग्रंडेलीयूस 3 अंक, नीदरलैंड के जॉर्डन और इंग्लैंड के एडम्स 2.5 अंक, चेक गणराज्य के नवारा 2 अंक , UAE के सलेम सालेह और स्पेन के शिरोव 1.5 अंक बनाकर खेल में उतरे थे।

सीनियर महिला राष्ट्रीय हॉकी चैंपियनशिप में इन तीन राज्यों की टीम बनी विजेता

महिला विश्व चैंपियनशिप में लवलीना के सामने पूर्व चैम्पियन की चुनौती

3000 मीटर स्टीपलचेस राष्ट्रीय रिकार्डधारी Avinash Sable ने बनाया नया रिकॉर्ड

Share:

रिलेटेड टॉपिक्स
- Sponsored Advert -
मध्य प्रदेश जनसम्पर्क न्यूज़ फीड  

हिंदी न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_News.xml  

इंग्लिश न्यूज़ -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_EngNews.xml

फोटो -  https://mpinfo.org/RSSFeed/RSSFeed_Photo.xml

- Sponsored Advert -