अपनी फिल्मों के कारण चर्चाओं में रहने वाले एक्टर अर्जुन कपूर ने हाल ही में इंडियन क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पद्म-भूषण मिलने के अवसर पर उनकी प्रशंसा की. अर्जुन ने अपने विचारों को सबसे शेयर करते हुए कहा कि, "वह एक ऐसे नायक हैं, जो भौतिकता, मानसिकता और निरंतरता के मामले में भारतीय क्रिकेट को एक अलग स्तर पर ले गए."
For me the man that genuinely took Indian cricket to another level In term s of mentality & physicality attitude & consistency...@msdhoni a leader and inspiration for life... https://t.co/h95Z51A2WO
— Arjun Kapoor (@arjunk26) April 3, 2018
इसी के साथ अजुन कपूर ने भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के साथ धोनी की तस्वीर को री-ट्वीट किया. यह तस्वीर सोमवार की है जिसे मंगलवार को पोस्ट किया गया था. धोनी की पोस्ट को री-ट्वीट करते हुए अर्जुन ने अपने विचारों को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, "एम.एस. धौनी एक नायक और जीवन के लिए प्रेरणा हैं."
#PresidentKovind presents Padma Bhushan to Shri Mahendra Singh Dhoni in Sports. One of India's most successful cricket captains, @msdhoni is only Indian captain to win all three ICC limited-overs trophies pic.twitter.com/PKTM6LZs38
— President of India (@rashtrapatibhvn) April 2, 2018
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोमवार को भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को भारत के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के हाथों देश का तीसरा सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म-भूषण दिया गया. इस कार्यक्रम में धोनी एक सैनिक की पोशाक धारण करके पहुंचे थे, वही महेन्द्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी धोनी साड़ी पहने बैठी हुई थी.
बॉलीवुड और हॉलीवुड से जुडी चटपटी और मज़ेदार खबरे, फ़िल्मी स्टार की जिन्दगी से जुडी बातें, आपकी पसंदीदा सेलेब्रिटी की फ़ोटो, विडियो और खबरे पढ़े न्यूज़ ट्रैक पर
'तुमसे अच्छा कौन है' के हीरो के अब हो गए है फटे हाल