श्रीनगर। धरती के स्वर्ग कहे जाने वाले कश्मीर में पिछले कई दिनों से आतंकवाद का साया बढ़ता ही जा रहा है। इस मामले की गंभीरता को देखते हुए भारतीय सेना और सुरक्षाबल भी पिछले कई दिनों से जम्मू कश्मीर के अलग अलग इलाकों में छिपे आतंकियों को ढूंढ-ढूंढ कर खदेड़ रही है। इस कड़ी में सेना को आज एक और बड़ी कामयाबी मिली है।
अब पाकिस्तान को भी भारी पड़ा आतंकवाद, गंवाई 7 सैनिकों की जान
दरअसल भारतीय सेना और जम्मू पुलिस ने जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के काजीगुंड इलाके में एक आतंकी को मार गिराया है। इस आतंकी की पहचान शाहाबाद में रहने वाले खूंखार आतंकी आसिफ मलिक के नाम से की गई है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के तीन अलग-अलग इलाकों में सेना के सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ अभी भी जारी है। सेना से जुड़े सूत्रों के मुताबिक सेना को हाल ही में श्रीनगर के नूरबाग इलाके में कुछ आतंकियों के छुपे होने की जानकारी मिली थी।
घाटी में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, तीन आतंकी ढेर
इस जानकारी के मिलते ही सेना ने इन इलाकों में आतंकियों को ढूंढ कर उन्हें खदेड़ने के लिए आज सुबह से ही एक सर्च अभियान शुरू कर दिया है। इस अभियान के तहत ही आज जम्मू के तीन इलाकों में सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जारी है।
ख़बरें और भी
हम मरते दम तक लड़ेंगे लेकिन कश्मीर की एक इंच जमीन भी नहीं देंगे : बीजेपी नेता