नई दिल्लीः इंडियन आर्मी चीफ ने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी को आर्मी के साथ ट्रेनिंग की इजाजत दे दी। इस स्टार क्रिकेटर ने आर्मी के समक्ष उनके साथ ट्रेनिंग करने की इजाजत मांगी थी जिसके लिए थल सेना प्रमुख जनरल विपीन रावत ने हामी भर दी। धोनी टेरिटोरियल आर्मी की पैराशूट रेजिमेंट में लेफ्टिनेंट कर्नल हैं। आर्मी में सेवा देने की बात खुद धोनी ने क्रिकेट से दो महीने का रेस्ट लेकर कही थी।
यही वजह है कि वेस्टइंडीज दौरे के लिए वह टीम का हिस्सा नहीं बनाया है। सेना के सूत्रों के अनुसार जम्मू कश्मीर में ही धोनी की ट्रेनिंग का ज्यादा हिस्सा बीतेगा। बता दें कि धोनी को किसी भी ऐक्टिव ऑपरेशन का हिस्सा आर्मी नहीं बनाएगी। बीसीसीआई को धोनी ने पहले ही बताया था कि वह वेस्टइंडीज दौरे के दौरान भारतीय टीम के साथ नहीं रह पाएंगे। उस समय यह खबरें आ रहीं थीं कि सेना के साक धोनी रेजिमेंट में लगभग 2 महीने तक रहेंगे।
वेस्टइंडीज दौरे पर विकेटकीपर के तौर पर धोनी की जगह भारतीय टीम में पंत को लिया गया है। दरअसल,प्रादेशिक आर्मी जिसे टेरिटोरियल आर्मी के नाम से भी जाना जाता है उसका महेंद्र सिहं धोनी हिस्सा हैं। लेफ्टिनेंट कर्नल यानी पैराशूट रेजिमेंट की इस उपाधि से 2011 में धोनी को नवाजा गया था। हालांकि पैरा ट्रेनिंग भी धोनी ने बाद में ली थी। 9 स्पेशल फोर्स, दो टेरिटोरियल आर्मी और एक राष्ट्रीय राइफल्स की बटालियन पैरा आर्मी के अंदर आती है। धोनी आर्मी के प्रति अपने प्यार और लगाव के लिए जाने जाते हैं।
सारे प्रोटोकॉल तोड़कर पाक से इंसानियत निभाएगी इंडियन आर्मी, करेगी ये काम