नई दिल्ली: देश के नए थल सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने 1965 और 1971 के योद्धाओं को स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन देने की बात कही है. आर्मी चीफ नरवणे ने कहा है कि, 'आर्मी ने केंद्र सरकार को प्रस्ताव दिया है कि 1965 और 1971 की जंग के योद्धाओं को स्वतंत्रता सेनानियों की पेंशन दी जाए.' नरवणे वेटरंस डे पर लोगों को सम्बोधित कर रहे थे.
इस दौरान उन्होंने शहीद सैनिकों के परिवारों को शुभकामनाएं दीं और पेंशन के प्रस्ताव के संबंध में जानकारी दी. आर्मी चीफ नरवणे ने बताया कि वर्ष 2019 में सेना ने 246 अफसरों और 11500 JCO को रिटायरमेंट के बाद नई नौकरी प्राप्त करने में सहायता की है. चौथे सशस्त्र बल वेटरन्स डे पर आर्मी चीफ ने कहा कि हम महिलाओं को सैन्य पुलिस की टुकड़ियों में शामिल कर रहे हैं. कुल 1700 वाहिनी सैन्य पुलिस में शामिल की जाएंगी.
आर्मी चीफ नरवणे ने आगे कहा कि इस वर्ष 6 जनवरी से 101 महिलाओं का प्रशिक्षण शुरू किया जा चुका है. आपको बता दें कि जनरल नरवणे, थल सेना प्रमुख बनने से पहले उप-सेना प्रमुख (वाइस चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ) के पद पर थे. उप-सेना प्रमुख बनने से पहले वे पूर्वी कमान की अगुवाई कर रहे थे जो चीन से लगने वाली लगभग 4,000 किलोमीटर लंबी सीमा की निगहबानी करती है.
'जय मम्मी दी' का नया धमाकेदार पोस्टर हुआ आउट, जल्द रिलीज होगी फिल्म
अब जांच के दायरे में आएंगे टैक्स चोरी करने वालो से लेकर सामान खरीदने वाले भी
धर्मेद्र प्रधान : एससी-एसटी वर्ग के लोगों को उद्यमी बनने की तैयारी