श्रीनगर : उत्तर कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के माछिल सेक्टर में LoC से रविवार को मुस्तैद सेना ने आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को एक बार फिर नाकाम कर दिया. इस दौरान हुई फायरिंग में एक आतंकी को ढेर कर दिया. बता दें कि कश्मीर में सेना ने इस साल अब तक 22 घुसपैठ की कोशिशें नाकाम की हैं.जबकि इस दौरान हुई फायरिंग में 38 आतंकी मारे गए.
इस घटना के बार में सेना के प्रवक्ता ने बताया कि माछिल में LoC पर तैनात सेना ने संदिग्ध गतिविधियों को देखते ही आतंकियों को ललकारा.इसके बाद दोनों ओर से हुई फायरिंग में एक आतंकी मारा गया और इस घुसपैठ को नाकाम कर दिया.बता दें कि इससे पहले 10 जुलाई और फिर 19 जुलाई को भी सेना ने इसी इलाके में आतंकियों की घुसपैठ की कोशिश को सफल नहीं होने दिया था.
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि जून में पाकिस्तान ने 23 बार कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन किया. .पाक की ओर से कश्मीर में हाल में की गई फायरिंग में 8000 से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं..सुरक्षा बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने इस साल 7 महीने में राज्य में 102 आतंकियों को ढेर कर दिया गया. बता दें कि 7 साल में इस बार जनवरी से जुलाई के सात माह में सबसे ज्यादा आतंकी मारे गए.
यह भी देखें
फारूख अब्दुल्ला के बयान का महबूबा मुफ्ती ने दिया जवाब
राहुल बोले, मोदी की नीतियों से जल रहा है कश्मीर