श्रीनगर. 23 वर्षीय लेफ्टिनेंट उमर फ़ैयाज़ के शहीद होने के बाद सेना के वरिष्ठ अफसरों ने उनके घरवालों से मुलाकात की. शनिवार को फैयाज के घर वालो से मिलने के वे शोपियां पहुंचे. इस मुलाकात के बाद मेजर जनरल बीएस राजू ने कहा कि मै शहीद उमर फ़ैयाज़ के घर के आसपास के पुरे क्षेत्र मै घूम कर आया हु, वहां बच्चो से भी मिला, यहाँ के बच्चो मे बहुत जोश है.
इस मुलाकात को लेकर आर्मी की तरफ से ट्विटर पर एक वीडियो जारी किया जिसमे फ़ैयाज़ को श्रद्धांजलि दी गई. बीएस राजू ने बताया कि आर्मी कि तरफ से शहीद के परिवार को 75 लाख का चेक दिया गया है. राजपुताना राइफल्स की यूनिट ने भी एक लाख रूपये दिया है.
वह आगे कहते है कि उमर फ़ैयाज़ बहुत ही बहादुर लड़का था, हमने उनके परिवार को भरोसा दिलाया है कि आगे सहयोग जारी रहेगा. बीएस राजू ने बताया कि हम उमर फैयाज की याद मे साउथ कश्मीर के आर्मी स्कुल का नाम रखेंगे. उमर फैयाज अपने गांव मे बहुत लोकप्रिय थे, उनके पिता किसान है.
ये भी पढ़े
खत्म हो गया शरीर मगर, कुछ कहता है उमर फयाज हिंदुस्तानी
संजय दत्त की बायोपिक में अपने किरदार को लेकर बोली माधुरी
विपक्ष ने तय किए राष्ट्रपति पद के ये उम्मीदवार !