सुशांत सिंह राजपूत केस में इन दिनों एक के बाद एक परत खुल रहीं हैं. केस में दिन पर दिन नए नए मोड़ आ रहे हैं. इस बीच वरिष्ठ पत्रकार अर्णब गोस्वामी को लेकर बॉलीवुड डायरेक्टर राम गोपाल वर्मा ने तंज कसा है. हाल ही में उन्होंने अर्णब गोस्वामी को विलेन कह दिया है. जी दरअसल उन्होंने अपने ट्वीट में डायरेक्टर महेश भट्ट, करण जौहर, आदित्य चोपड़ा और अभिनेता शाहरुख खान और सलमान खान को टैग करते हुए लिखा कि ‘अर्णब गोस्वामी जैसे विलेन के खिलाफ आवाज उठाना भी जरूरी है.’
Hey #ArnabGoswami whether u react to my film or not I don’t care a damn because my target audience is not going to be u , but it will be ur viewers ..I want to shake them up with the way I will expose in my film the back of ur public face in Republic Tv
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 3, 2020
My one last word of advise to #AdityaChopra , @karanjohar , @MaheshNBhatt @iamsrk @BeingSalmanKhan and many others, is that it’s not enough to create heroes in films and be heroes in films ,but it’s also important to stand up to villains like #ArnabGoswamy
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 3, 2020
अब अर्णब गोस्वामी के खिलाफ बोलने के चक्कर में रामगोपाल ट्रोल हो गए हैं. वैसे आप देख सकते हैं अपने ट्वीट में उन्होंने लिखा है, ‘मेरी आदित्य चोपड़ा करण जौहर, महेश भट्ट, शाहरुख खान और सलमान खान और दूसरे तमाम लोगों को एक आखिरी सलाह है. सिर्फ फिल्मों में हीरो बनाना और बनना काफी नहीं है. अब जरूरी है कि अर्णब गोस्वामी जैसे विलेन के खिलाफ आवाज उठाई जाए.’ वहीँ आगे उन्होंने लिखा है, 'सच यह है कि वह (अर्णब गोस्वामी) हम लोगों को ऐसा दिखा रहे हैं, जैसे कोई अपराधी हों.'
The fact that he is making all of us #AdityaChopra , @karanjohar , @MaheshNBhatt @iamsrk @BeingSalmanKhan and many many others in the industry look like we are criminals rapists etc it’s better we don’t act like one by hiding and come out to face him like a man
— Ram Gopal Varma (@RGVzoomin) August 3, 2020
राम गोपाल वर्मा के ट्वीट को देखने के बाद एक यूजर उमा नागर ने लिखा है, ‘आप लोगों से तो अच्छा ही है. उसमें इंसानियत है, आप लोगों में तो वह भी नहीं है. कम से कम किसी चीज के लिए स्टैंड है तो ले रहा है’. वहीँ एक अन्य यूजर ने लिखा ‘आप सुशांत के ऊपर एक फिल्म क्यों नहीं बनाते हैं और साबित करें कि यह मर्डर नहीं है’. इसी के साथ एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘अचानक बोलने लगे, जब आप को लगा कि आप के ऊपर हमला हो रहा है. तब कहां थे जब सुशांत के ऊपर हमला किया गया?.’ इस तरह इस समय रामगोपाल ट्रोल हो रहे हैं.
सनी लियोनी के बच्चों ने मनाया राखी का त्यौहार, तस्वीरें हो रहीं वायरल
रिया चक्रवर्ती के लापता होने पर एक्ट्रेस के अधिवक्ता ने दिया ये बयान
छोटे भाई के लिए इमोशनल हुईं कंगना रनौत, राखी की तस्वीरें शेयर कर लिखा नोट