देशभर में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लॉकडाउन लगा हुआ है. लोगों का बेमतलब घर से निकलना मना है. ऐसे में जब एक शख्स घर से मोटर साइकिल लेकर निकला तो यूपी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. घर से निकलने की वजह सुनकर पुलिस अफसर ने शख्स को फटकार लगाई और कहा कि तुम्हारी बाइक सीज कर देंते हैं? वह गिड़गिड़ाने लगा. इसके बाद पुलिस अफसर ने उसे ऐसी सजा दी कि सोशल मीडिया पर उनके अनोखे अंजाज की तारीफ हो रही है.
बता दें की इस वीडियो को ट्विटर यूजर @AnupamkPandey ने शेयर किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को टैग करते हुए लिखा, ‘यूपी पुलिस का अनोखा अंदाज- आप क्या कहेंगे प्रधानमंत्री जी इस अभिनव पहल पर. ’ आपको बता दें की, इस वीडियो को अब तक 73 हजार से अधिक व्यूज और 7 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
अगर बात करें वीडियो की तो मामला उत्तर प्रदेश के वाराणसी का बताया जा रहा है. जहां नाके पर जब पुलिस अफसर ने एक बाइक सवार को पकड़ा तो सजा के तौर पर उससे Aarogya Setu ऐप डाउनलोड करवाया. साथ ही, उससे कहा कि तुम्हें तीन अन्य लोगों को भी यह ऐप डाउनलोड करवना है, जिसके बाद तुम यहां से जा सकोगे.
यूपी पुलिस का अनोखा अंदाज - आप क्या कहेंगे प्रधानमंत्री जी इस अभिनव पहल पर @narendramodi pic.twitter.com/OQkuYDBCbG
— Anupam Kumar Pandey (@AnupamkPandey) April 17, 2020
इस देश में महिलाएं से लेकर पुरुष पहनते हैं एक जैसे कपड़े
बिना हाथ वाले बंदर की पुलिसकर्मी ने की इस तरह मदद
लॉकडाउन का इस तरह मजा ले रहा है ये शेर का झुंड, वायरल हुई तस्वीरें