नई दिल्ली: दिल्ली में चेन स्नैचर्स की संख्या है कि दिन प्रतिदिन बढती ही जा रही है, जो पुलिस वालो का सिर दर्द बनी हुई है. हद तब हो जब ये दो शातिर स्नैचर्स अपनी वारदातो को अंजाम देने के लिए हवाई जहाज से सफर करने लगे है.
बता दे कि दिल्ली के निकट स्थित गुड़गांव पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से दो शातिर स्नैचर्स को उस वक़्त गिरफ्तार किया, जब स्नैचर्स स्नेचिंग वारदात को अंजाम देने के बाद दूसरे राज्य जा रहे थे. वही पुलिस वालो का ये भी कहना है कि ये स्नैचिंग की वारदात को अंजाम देने के लिए हवाई जहाज से सफर करते है. ये शातिर स्नैचिंग 10 से 15 वारदातों को अंजाम देने के बाद वहां से रफूचक्कर हो जाते है.
वही पकडे जाने के बाद इन बदमाशो ने अपने आरोपो को काबुल करते हुए बताया कि वह अपने महंगे शौक पूरे करने के लिए स्नैचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे. साथ ही ये दोनों आरोपी तिहाड़ जेल के अलावा बंगलुरु और गुड़गांव स्थित भोंडसी जेल की भी हवा खा चुके हैं. फ़िलहाल गुड़गांव पुलिस स्नैचिंग गैंग के एक और सदस्य की तलाश कर रही है.
गले में लिखकर टांग दिया - मैं चोर हूं
नाबालिगों के साथ क्रूर मजाक, सीने पर लिखा 'मैं चोर हूँ '
झारखंड के 2 बैंको में हुई 49 लाख से ज्यादा की लूट