हमारी ज़िन्दगी में कई ऐसी चीज़े है जिनका हम उपयोग करते है लेकिन उनके ऊपर बने निशानों का मतलब नहीं जानते है। उन्हें क्यों बनाया गया है हमे नहीं पता है लेकिन आपको तो पता ही होगा की हर चीज़ के पीछे कोई न कोई कारण होता है। वैसे ही अगर आपने ध्यान दिया हो तो हर USB केबल पर आपको एक तीर जैसा निशान दिखाई देता है लेकिन क्या आप इसका मतलब जानते है। अगर नहीं जानते तो हम आपको बताते है।
दरअसल में इस निशान को ज्योमेट्रिक चिन्ह कहा जाता है, जो यह बताता है कि ये एक स्टेंडर्ड पोर्ट है जिससे आप कई डिवाइस को कनेक्ट कर सकते है। यह निशान एक त्रिशूल जैसा नजर आता है। जिसे त्रिशूल का ही प्रतीक माना जाता है। वैसे ही जैसे सब के इस चिन्ह को भी तकनिकी शक्ति का प्रतीक कहा जा सकता है इस तीर की तरह निशान के आलावा भी आपको USB पर एक और गोल और एक चोकोर निशान दिखता है, गोल निशान उस पावर को दिखता है जिसे USB ऑपरेट करता है और चोकोर निशान वोल्टेज को दिखाता है।
क्या भूल गए आप 'ओ हो हो स्कूल टाइम, एक्शन का स्कूल टाइम'! के उस बच्चे को
इन टूटी चीजों को घर में रखने से आती है नकारात्मकता
VIDEO - आप जानते है हम सबके फेवरेट कार्टून शिनचैन की आवाज किसकी है ?